Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार में कोरोना संकट, मिले 709 नए केस

बिहार में फिर एक बार कोरोना वायरस का बम फूटा है। दरअसल, राज्य में एक साथ 709 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15039 हो गई है। जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में सबसे अधिक 133 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं अररिया, अरवल व शेखपुरा में 5-5, बांका, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद व लखीसराय में 7-7, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 75, दरभंगा में 1, पूर्वा चंपारण व मधेपुरा में 11-11, गया व मुजफ्फरपुर में 38-38, गोपालगंज में 23, जमुई में 39, कैमूर में 3, कटिहार व वैशाली में 17-17, खगड़िया व सुपौल में 12-12, मधुबनी में 9, मुंगेर में 15, नालंदा में 6, नवादा में 69, पूर्णिया में 18, रोहतास में 4, सहरसा में 20, समस्तीपुर में 24, सारण में 27, शिवहर में 2, सीवान में 16 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 352 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। इसके अलावा कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 111 हो गई। वहीं अबतक 10251 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

Related posts

मनमोहन सिंह दिखा सकते हैं मंदी से निकलने का रास्ता : चिदंबरम

aapnugujarat

नोटबंदी एक त्रासदी साबित हुई : राहुल गांधी

aapnugujarat

દિલ્હી, પંજાબ, હરિયાણા, બિહાર, મધ્ય પ્રદેશમાં કોલ્ડ વેવ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1