Aapnu Gujarat
રમતગમત

इंजमाम उल हक का करारनामा : विश्व कप 2019 के समय डरी हुर्ई थी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाडिय़ों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिए जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें।
इंजमाम ने कहा- पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा । ऐसा माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा- सरफराज ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। वह अच्छा कप्तान बन रहा था लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया।
इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया। इंजमाम ने कहा- सरफराज ने चैम्पियंस ट्राफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बनाया। उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिये था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।

Related posts

ઇંગ્લેન્ડ સીરીઝમાં બુમરાહનું પત્તુ કપાશે

editor

ऋषभ पंत टीम इंडिया का भविष्य : विराट

aapnugujarat

इंग्लैंड को 14 रन से हराकर पाक ने तोड़ा 11 हार का सिलसिला

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1