Aapnu Gujarat
રમતગમત

गुलाबी गेंद को लेकर पुजारा ने दिए संकेत, युवा खिलाड़ियो के लिए आसान नहीं खेलना

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने स्वीकार किया कि दिन रात का टेस्ट बल्लेबाजों के लिए अलग तरह की चुनौती होगा क्योंकि गुलाबी गेंद की रफ्तार और दृश्यता पारंपरिक लाल गेंद से काफी अलग होती है। पुजारा ने ‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ शो पर कहा, ‘दिन रात का टेस्ट या गुलाबी गेंद से खेलना, यह लाल गेंद से खेलने से बिलकुल अलग है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रारूप भले ही एक है लेकिन गुलाबी गेंद की रफ्तार और वह दिखने में अलग होती है। बल्लेबाज को इसकी आदत डालनी होगी।’ उन्होंने कहा कि एसजी लाल गेंद से खेलने के आदी खिलाड़ियों के लिए गुलाबी गेंद चुनौतीपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं होगा क्योंकि नेट पर काफी अभ्यास करना होगा। घरेलू स्तर पर यह आसान नहीं है। रणजी ट्राफी में एसजी लाल गेंद से खेलने वालों के लिए यह कठिन है। इसके लिये काफी अभ्यास चाहिए।’

Related posts

Eoin Morgan salutes ‘outstanding’ England and ‘match-winner’ Jonny Bairstow as hosts reach semis

aapnugujarat

सिंधु ने फैन्स को दिया झटका, बोलीं ‘आई रिटायर’

editor

આઈપીએલ : આવતીકાલે પંજાબ-ચૈન્નઈ વચ્ચે રોમાંચક મુકાબલો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1