Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

इंटरनेट के इस्तेमाल में भारतीय सबसे आगे

स्मार्टफोन पर डाटा इस्तेमाल करने के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे है। सस्ते डेटा प्लान, हैंडसेट की कम कीमत, वीडियो सेवाओं की बढ़ती लोकप्रियता और 4जी नेटवर्क की वजह से भारत में प्रति ग्राहक डेटा की औसत मासिक खपत बढ़कर 11 जीबी हो गई है। दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया की वीरवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। नोकिया की वार्षिक मोबाइल ब्राडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स (एमबिट) रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में देश में कुल डेटा का इस्तेमाल 47 प्रतिशत बढ़ा। 4जी का उपभोग बढ़ने से कुछ डेटा खपत बढ़ी है। कुल डेटा खपत में 4जी का हिस्सा 96 प्रतिशत है। वहीं इस दौरान 3जी डेटा की खपत में सबसे अधिक 30 प्रतिशत की गिरावट आई। नोकिया इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अमित मारवाह ने संवाददाताओं से कहा कि दिसंबर, 2019 में औसत मासिक डेटा उपभोग प्रति उपभोक्ता 16 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 11 गीगाबाइट (जीबी) पर पहुंच गया। 4जी नेटवर्क की ओर अद्यतन, डेटा का कम दाम, सस्ते स्मार्टफोन और वीडियो की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से डेटा का इस्तेमाल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत में डेटा का इस्तेमाल संभवत: वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक है। इस मामले में भारत दुनिया के अन्य देशों मसलन चीन, अमेरिका, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, जापान, जर्मनी और स्पेन से आगे है।

Related posts

સરકાર સાવ સસ્તા ભાવે અનાજ આપશે : રામવિલાસ પાસવાન

aapnugujarat

મુંબઈની કોર્ટે ડ્રગ્સ કેસમાં મમતા કુલકર્ણી અને વિક્કી ગોસ્વામીન ભાગેડુ જાહેર કર્યાં

aapnugujarat

सेना बेहद सटीक हमले के लिए एक खास बम खरीदेगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1