Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेलर ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने इतिहास रच दिया है। भारत के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में उतरते ही टेलर ने 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इसी के साथ टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले टेलर ने भारत के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान अपने करियर का 100वां T20 मैच खेला था।
कीवी बल्लेबाज के नाम 231 वनडे दर्ज हैं और 50 ओवर के फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं। यही नहीं, टेलर न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं जिसने 100 टेस्ट मैच खेले हैं। इससे पहले स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रैंडन मैक्कुलम और डेनियल विटोरी 100 टेस्ट खेलने का कारनामा कर चुके हैं।
इस मैच से पहले रॉस टेलर ने अपने मेंटोर दिवंगत ‘मार्टिन क्रो’ को याद करते हुए कहा, उन्होंने (क्रो ने) मुझमें कुछ ऐसा देखा जो मैंने खुद भी महसूस नहीं किया। मैं तो एक टेस्ट खेलकर काफी खुश रहता लेकिन 100वां टेस्ट खेलना बहुत खास है। मेरे प्रेरणास्रोत क्रो ही हैं।

Related posts

महेंद्र सिंह धोनी एक स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर हैं : हरभजन

aapnugujarat

Hardik Pandya એક બેટર કે ઓલરાઉન્ડરના રૂપમાં ટીમમાં પરત આવશે : Ravi Shastri

aapnugujarat

ભારતીય ટીમને શહીદ સૈનિકોની યાદમાં સૈન્ય કેપ પહેરવાની પરવાનગી આપવામાં આવીઃ આઈસીસી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1