Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोना फिर हुआ सस्ता

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना हाजिर का भाव 233 रुपये की गिरावट के साथ 41,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 41,798 रुपये पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी के इस बयान के बाद सोना नरम पड़ गया कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके मरीजों का उपचार किया जा सकता है। वैश्विक बाजारों में सोना 24 कैरेट के हाजिर सौदे के भाव में 233 रुपये तक की गिरावट आई।इसी प्रकार, चांदी भी 157 रुपये फिसलकर 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी दिवस में चांदी 47,327 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,579 डॉलर प्रति औंस पर नरम चल रहा था जबकि चांदी का भाव 17.74 डॉलर प्रति औंस पर पिछले दिवस के स्तर पर अपरिवर्तित थी।

Related posts

ઉત્તરપ્રદેશનાં નાના શહેરોને હવે વિમાની સેવા મળી શકશે

aapnugujarat

छोड़ो पुराने कम्प्यूटर का मोह, बचेंगे लाखों रुपए : माइक्रोसॉफ्ट

aapnugujarat

તેજી ઉપર બ્રેક : સેન્સેક્સ ૯૯, નિફ્ટીમાં ૪૪ પોઈન્ટનો ઘટાડો : રોકાણકારો ચિંતિત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1