Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

करतारपुर साहिब जाएंगे गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस अगले हफ्ते पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे और उस दौरान उनका गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने का भी कार्यक्रम है। यह वह स्थान है जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अंतिम वक्त बिताया था। संरा महासचिव रविवार (16 फरवरी) को इस्लामाबाद पहुंचेंगे और उसी दिन प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वह सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन पर एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। गुतारेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया, ‘वह करतारपुर में पवित्र स्थल गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाएंगे।” संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के अगले मंगलवार (18 फरवरी) को प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल पर भी जाने की उम्मीद है। अफगानिस्तान के शरणार्थियों को पाकिस्तान में शरण देने के 40 बरस पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को वह 17 फरवरी को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन पाकिस्तान सरकार और संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी मामलों की एजेंसी तथा शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त फिलिप्पो ग्रांडी संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की भागीदारी पाकिस्तान की करुणा, उदारता और पिछले चार दशकों से अफगान शरणार्थियों को शरण देने का संकल्प और अफगानिस्तान में शांति तथा स्थिरता के लिए हमारे प्रयासों की मान्यता है। विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान का नेतृत्व गुतारेस के साथ कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के नजरिये को साझा करेगा। गुतारेस पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से भी मुलाकात करेंगे। बयान में कहा गया है कि वह सांसदों और युवाओं से भी रूबरू होंगे। गुतारेस 18 फरवरी को लाहौर जाएंगे जहां वह छात्रों से मिलेंगे और पाकिस्तान के पोलियो टीकाकरण अभियान पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह 19 फरवरी को न्यूयॉर्क लौटने से पहले गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाएंगे।

Related posts

ફેસબૂકના ૫૦ કરોડથી વધુ યુઝર્સનો પર્સનલ ડેટા હેકર્સના હાથમાં જતા કોહરામ

editor

નેપાળમાં રાષ્ટ્રપતિએ સંસદ ભંગ કરી

editor

ઓસ્ટ્રેલિયામાં સદીનો સૌથી ભીષણ દુકાળ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1