Aapnu Gujarat
Uncategorized

ओटिस गिब्सन बने बांग्लादेश के बॉलिंग कोच

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन को बांग्लादेश के नए बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिब्सन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके साथ 2022 तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। गिब्सन ने दक्षिण अफ्रीका के चार्ल लैंगवेल्ट की जगह ली है, जिन्होंने दिसंबर 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ”उनके पास शानदार अनुभव है और वह कई टीमों के लिए कोचिंग भी कर चुके हैं। उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट को करीब से देखने का भी अवसर मिला है। मुझे यकीन है कि वह बांग्लादेश टीम के कोचिंग ग्रुप के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
ओटिस गिब्सन ने 2007 में संन्यास लिया था। तब से वह कई बड़ी टीमों को कोचिंग दे चुके हैं। गिब्सन इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। उन्होंने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के कोच का पद संभाला था। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद वह पद से हट गए थे। इससे पहले गिब्सन इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं।

Related posts

लोजपा की हार के बाद बोले चिराग – नीतीश को समर्थन नहीं, लेकिन केंद्र में पीएम मोदी के साथ

editor

અમિત શાહના 55 માં જન્મદિવસ નીમીતે શ્રી સોમનાથ મહાદેવને પૂજા કરવામાં આવેલ

aapnugujarat

भावनगर की पूर्व मेयर पारूलबहन त्रिवेदी को पुलिस ने थप्पड़ मारकर डंडे से पीटा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1