Aapnu Gujarat
મનોરંજન

एक्टर होना एक प्रिवलेज जॉब : कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि देश में एक्टर होना एक प्रिवलेज जॉब है जबकि फिल्म मेकर्स की जो कीमत होनी चाहिए वह नहीं होती है। अपनी आगामी फिल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन पर ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म के समय हुए विवाद पर टिप्पणी करते हुए कंगना ने यह बात कही। पंगा का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। उन्होंने कहा, कोई पंगा नहीं था। निर्देशक ने फिल्म छोड़ दी थी और मैंने इसे पूरा किया। बस यही हुआ था। यदि मैंने अपने पड्र्यूसर और स्टूडियो की मदद की तो इस चीज के लिए मेरा सम्मान होना चाहिए। लोगों को देखना चाहिए कि मैं जिम्मेदार व्यक्ति हूं। मेरी आलोचना की गई और मैं इसके लिए हैरान हूं। कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि एक्टर होना बेहद प्रिवलेज जॉब है। अश्विनी भी मेरी बात से सहमत होंगे और मैं माफी के साथ यह कहना चाहती हूं कि हमारे देश में एक निर्देशक के रूप में जैसी मेकर्स की कीमत की जानी चाहिए वैसी होती नहीं है। यह इंडस्ट्री केवल एक्टर्स के लिए है। कंगना ने कहा कि वह फिल्म मेर्किं ग की अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करना चाहती हैं।

Related posts

साकिब सलीम ने ट्रोलर्स के साथ किया वर्चुअल मीट

editor

હવે મેન્ટલ હે ક્યાં ફિલ્મમાં કંગના મોટા રોલમાં દેખાશે

aapnugujarat

વિજય વર્મા સાથે લગ્ન કરવા તૈયાર છે તમન્ના ભાટિયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1