Aapnu Gujarat
રમતગમત

विराट से ही पूछो कि वह इतने आक्रामक क्यो हैं : पोलार्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी आक्रामक रूप में है और विरोधी कप्तान कीरोन पोलार्ड को समझ नहीं आ रहा कि आखिर हुआ क्या है। टी20 श्रृंखला के दौरान कोहली ने ‘नोटबुक फाड़ने के अंदाज’ में जश्न मनाया। इसके बाद चेन्नई में पहले वनडे में मैदानी अंपायर शान जार्ज ने रविंद्र जडेजा के रनआउट का फैसला तीसरे अंपायर को सौंपा तो भी वह उखड़ गए थे। पोलार्ड ने कहा, आपको उससे ही पूछना होगा कि वह इतना आक्रामक क्यो था। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता। मुझे समझ नहीं आ रहा। उससे ही पूछिये।
पोलार्ड ने कहा, हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन लगातार विकेट गिरने से दबाव में आ गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हमसे यह गलती हो रही है और हम यह स्वीकार करते हैं। मैच में रोहित शर्मा को 70 के स्कोर पर शिमरोन हेटमायेर ने जीवनदान दिया लेकिन पोलार्ड ने टीम की फील्डिंग का बचाव करते हुए कहा कि कुल मिलाकर फील्डिंग का स्तर अच्छा था। उन्होंने कहा, वनडे और टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा। स्तर बेहतर हुआ है लेकिन हम भी इंसान है। हम गलतियां करते हैं। इन गलतियों का बार बार प्रसारण किया जाता है जिससे लोग राय बना देते हैं।

Related posts

BCCI prez Ganguly admitted to hospital in Kolkata with “mild cardiac arrest”

editor

વિરાટ પાક.ના મિસ્બાહને પછાડીને બન્યો એશિયાનો સૌથી મોટો કેપ્ટન

aapnugujarat

ભારતીય મૂળના ઈન્દિરા નૂઇ બન્યાં આઇસીસીના પ્રથમ મહિલા ડાયરેકટર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1