Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत समेत तीन देशो में शिशु पंजीकरण में हुई प्रगति : UN

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पिछले दशक में शिशुओं के जन्म के पंजीकरण में शानदार प्रगति हुई है। भारत, बांग्लादेश और नेपाल जैसे दक्षिण एशियाई देशों ने दुनिया को इस मसले पर प्रगति में काफी मदद की है। संयुक्त राष्ट्र के बालकोष ने जारी नई रिपोर्ट ‘सभी बच्चों का 2030 तक जन्म पंजीकरण: क्या हम सही दिशा में हैं?’ में कहा कि वर्ष 2000 तक पांच साल की उम्र के 10 में से छह शिशुओं का पंजीकरण हुआ था जो अब बढ़कर प्रति चार में से तीन शिशुओं पर पहुंच गया है। यह प्रगति मुख्य तौर पर पिछले 10 साल में हासिल की गई है।
रिपोर्ट में 174 देशों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 10 साल के दौरान पांच साल की उम्र तक के शिशुओं का पंजीकरण 63 प्रतिशत से बढ़कर 75 प्रतिशत पर पहुंच गया है। संयुक्तराष्ट्र ने कहा कि इस दिशा में वैश्विक प्रगति की अगुवाई दक्षिण एशिया विशेषकर भारत, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों ने की है। भारत में 2005-2006 के दौरान पांच साल तक की उम्र वाले शिशुओं का पंजीकरण 41 प्रतिशत पर था, जो अब बढ़कर एक दशक बाद 80 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

Related posts

Afghanistan should not think same withdrawls like Syria : US Defence Secy

aapnugujarat

કેનેડામાં ગેરકાયદે રહી ગયેલા વિદ્યાર્થીઓ, વર્કર્સ માટે સિટિઝનશિપનો દરવાજો ખુલશે

aapnugujarat

ઇરાનમાં ખરાબ હવામાનની વચ્ચે વિમાન દુર્ઘટનાગ્રસ્ત : ૬૬નાં મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1