Aapnu Gujarat
મનોરંજન

जीएसटी देश के बाजारों को एक सूत्र में बांधने की पहलः अमिताभ

जीएसटी पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्‌वीटर हैंडल से ४० सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन जीएसटी के बारे में लोगों को बता रहे हैं । अमिताभ बच्चन इस वीडियों में कहते हुए नजर आ रहे हैं – ये तीन रंग सिर्फ रंग नहीं, एक पहचान है जो हमंे एक सूत्र में बांधते हैं फिर वह गाल पर अपने हाथों से तिरंगे का निशान लगाते हैं और सारे जहां से अच्छा हिदुस्तां हमारा गीत बोलते हैं फिर कहते हैं ये गीत नहीं एक जज्बा है जो हम सबको एक सूत्र में बांधता हैं, जीएसटी ये टैक्स सिर्फ टैक्स नहीं, एक पहल हैं देश के बाजार को एक सूत्र में बांधने की, जीएसटी एक राष्ट्र, एक टैक्स एक मार्केट । जीएसटी देश के बाजारों को एक सूत्र में बांधने की पहल शीर्षक से वीडियो को जारी किया गया हैं । देश में ३० जून की आधी रात के बाद माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी लेकिन पहले दो महीने तक कर रिटर्न को दाखिल करने के नियमों में थोड़ी ढील देने का फैसला किया गया हैं ताकि व्यापारियों को नयी प्रणाली को अपनाने में प्रारंभिक दिक्कतों से निबटने में सहूलियत हो सके ।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी को लागू करने के कार्यक्रम को कुछ और समय टालने की उद्योग एवं व्यापार जगत की मांग को नामंजूर करते हुए कहा कि अब इसके लिए सरकार के पास गुजाइंश नहीं बची हैं । उन्होंने देश कोाॆ भरोसा दिलाया कि जीएसटी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का बुनियादी ढांचा पूरी तरह जांचा परखां जा चुका हैं और जीएसटी के लिए सारी प्रणालियां तैयार हैं ।

Related posts

Children should be encouraged for playong games and sports : Sonakshi

aapnugujarat

સલમાન ઉપર ૬૦૦ કરોડ રૂપિયા લાગેલ છે : અહેવાલ

aapnugujarat

સોફિયા વરગારા હવે ફિલ્મ પર ધ્યાન કેન્દ્રિત કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1