Aapnu Gujarat
Uncategorized

भारत नंबर-1 टीम है : पोलार्ड

वेस्टइंडीज टीम के नए कप्तान केरन पोलार्ड ने अपने बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि वह युवा खिलाड़ियों का साथ दे और उन लोगों से सावधान रहें जो युवा खिलाड़ियों को हताश करना चाहते हैं। वेस्टइंडीज की टीम कुछ समय से भारत में ही है। उन्होंने भारत में ही अफगानिस्तान के साथ खेल के तीनों प्रारूपों में सीरीज खेली और अब उनका सामना भारत से होना है। भारत के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत विंडीज को शुक्रवार से करनी है। पोलार्ड ने कहा, हमें इन युवा खिलाड़ियों का साथ देना होगा क्योंकि हमने उनकी प्रतिभा और नजरिया देखा है। युवाओं के लिए आने वाला समय बहुत शानदार है, हमारे पास कई सारे प्रतिभाशाली युवा हैं। उन्हें बस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका देने की बात है।
कई बार आपको अपने आप से ईमानदार होने की जरूरत होती है और उन गिद्दों से बचने की जरूरत होती है जो आपको नीचे गिरना चाहते हैं। भारत ने इसी साल अगस्त में विंडीज का दौरा किया था और तब तीनों प्रारूप में भारत ने विंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ हालांकि टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर नहीं आई थी। सीरीज के पहले मैच में भारत को मात खानी पड़ी थी। वहीं वेस्टइंडीज इस सीरीज में अफगानिस्तान से मात खाकर आ रही है और वह जानते हैं कि भारतीय टीम के रूप में उनके सामने कड़ी चुनौती है। हमने भारत में काफी क्रिकेट खेली है। इसलिए यह सिर्फ अपने अनुभव को इस्तेमाल करने और मैच जीतने की बात है। आखिर में, हम यहां खेलने आए हैं। हमने अच्छी तैयारी की है और उम्मीद है कि हम मैच में अच्छा करेंगे।

Related posts

મોરબીથી ૯૦ હજારની નકલી નોટો સાથે એક શખ્સ ઝડપાયો

aapnugujarat

અંતરિક્ષમાં જવાનો અનુભવ અહીં બેસીને કરી શકો છો

aapnugujarat

हॉन्गकॉन्ग से नीरव मोदी को सौंपने को कहा : विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1