Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

भारत में एंट्री की तैयारी में दुनिया के ५० मिड-लेवल रिटेलर्स

दुनिया के ५० से अधिक मिड-लेवल रिटेलर्स अगले छह महीनों मंे भारत में अपना बिजनस शुरु करने की योजना बना रहे हैं । इन रिटेलर्स की नजर ऐसे मार्केट्‌स पर है जिनका साइज ज्यादा बड़ा नहीं है और जहां अभी रिटेलर्स की कम मौजूदगी हैं । कोरेस, मिगातो, एविसु, वॉलस्ट्रीट इंग्लिश, पास्ता मेनिया, लश एडिक्शन, मेक्टिंग पॉट, योगर्ट लैब और मोनालिसा जैसे ये ब्रैंड्‌स ३०-५० करोड़ डोलर का कुल इन्वेस्टमेंट करेंगे और इनकी योजना लगभग ३००० स्टोर्स खोलने की हैं । इनमें से अधिकत्तर अमेरिका और सिंगापुर के हैं । इन ब्रैंड्‌स को भारत की बढ़ती इकनॉमी, खपत में वृद्धि, शहरी जनसंख्या में बढ़ोतरी और मिडल क्लास के बढ़ने से अपने लिए काफी मौके दिखाई दे रहे हैं । इन ५३ ब्रैंड्‌स को भारत में पार्टनर्स खोजने और रेग्युलेटरी क्लीयरेंस दिलाने में मदद कर रही फ्रेंचाइजी इंडिया होल्डिग्स के चेयरमैन गौरव मार्या ने कहा कि देश में रिटेल सेक्टर में पहली लहर एक दशक पहले आई थी । जब बड़े ब्रैंड्‌स ने भारत में प्रवेश किया था । अब छोटे और मिड लेवल ब्रैंड्‌स की बारी हैं । ये ब्रैंड्‌स सरकार की उदार रिटेल पॉलिसी और ब्रैंड्‌स प्रोडक्ट्‌स के लिए भारतीय मार्केट में अपार संभावनाओं से फायदा उठाना चाहते हैं । इन ब्रैंड्‌स में से १८ फूड एंड बेवरेज, १३ अपैरल और १३ लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्‌स से जुड़े हैं । इसके अलावा कुछ ब्रांड एजुकेशन प्रोडक्ट्‌स के हैं । एटी किअर्नी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का सबसे आकर्षक रिटेल मार्केट बन गया था । ग्लोबल रिटेलर्स को अपने देशों के मार्केट्‌स में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं और ऐसे में भारत उनके लिए कारोबार बढ़ाने का बड़ा जरिया साबित हो सकता हैं ।

Related posts

૧૦ કંપનીઓ પૈકીની ૬ની મૂડી ૬૦,૪૨૨ કરોડ ઘટી

aapnugujarat

બીએસએનએલ ગામડાઓમાં લગાવશે ૨૫,૦૦૦ વાઈફાઈ હોટસ્પોટ

aapnugujarat

એરટેલના અજય પૂરી COAI ના નવા ચેરમેન તથા જિઓના મિત્તલ બન્યા વાઇસ ચેરમેન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1