Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्स 175 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 174.84 अंक यानि 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 40,850.29 के स्तर पर और निफ्टी 43.10 अंक यानि 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 12,037.30 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी बढ़कर 14903 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 13452 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 349 अंकों की बढ़त के साथ 31962 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, ऑटो, मेटल, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.62 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.37 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.51 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

Related posts

टेलीकॉम सेक्टर में जाएंगी हजारों नौकरियां

aapnugujarat

મૂડીરોકાણ માટે સિંગાપુર છે સૌથી ફેવરિટ, ભારતનું સ્થાન ૩૭મું

aapnugujarat

મોટા લોન ડિફોલ્ટર્સ યાદી જારી નહીં કરાતા નારાજગી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1