भाजपा ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का सोमवार को एलान कर दिया । दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया हैं । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोविंद के नाम का ऐलान किया । अमित शाह ने बताया कि कोविंद के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानकारी दे दी गई हैं कोविंद के नाम का एलान करके अमित शाह और पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजनीतिक जानकारों को चौंका दिया हैं । राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर लग रही राजनीतिक अटकलों में कहीं भी कोविंद का नाम सामने नहीं आया था । राजनीतिक जानकार मानते हैं कि दलित चेहरा होने की वजह से कोविंद का विरोध होने की संभावना न के बराबर हैं । वहीं मोदी ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के सीएम पलनिसामी से बातचीत करके कोविंद का नाम फाइनल करने की जानकारी दी । वहीं वेंकैया नायडू ने भाजपा के सीनियर नेताओं आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को कोविंद का नाम ऐलान होने से पहले फैसले के बारे में बताया अमित शाह ने कहा कि दलित और पिछड़े वर्गो के लिए कोविंद हमेशा संघर्ष करते रहे हैं । शाह ने कहा कि पीएम ने खुद सोनिया गांधी से बात की हैं । मनमोहन जी से बात की हैं सभी को फैसले के बारे में बताया गया हैं । शाह ने साफ किया कि उप राष्ट्रपति कैंडिडेंट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई हैं । अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने बताया है हम बातचीत करके आगे के फैसले के बारे में बताएंगे । उधर, तेलंगाना के सीएम और टीआरएस चीफ केसी राव ने कोविंद का समर्थन करने का ऐलान कर दिया हैं ।
આગળની પોસ્ટ