Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बंगाल में लागू नहीं होने देंगे NRC : ममता

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपना सख्त तेवर दिखाया है। ममता ने बुधवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म के आधार पर कोई विभाजन नहीं होगा। एनआरसी पर ममता का आज का बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गृह अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि एनआरसी का धर्म के साथ कोई लेना-देना नहीं है और उनकी सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करेगी।
समझा जाता है कि ममता के इस बयान के बाद आने वाले दिनों में भाजपा और टीएमसी के बीच इस मसले पर तल्खी बढ़ेगी। बता दें कि असम में एनआरसी की अंतिम सूची में करीब 19 लाख से ज्यादा लोगों के नाम बाहर हैं। एनआरसी का उद्देश्य अवैध तरीके खासतौर से बांग्लादेश से असम में दाखिल हुए घुसपैठियों की पहचान करना है। एनआरसी के लागू होने के बाद अवैध घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। गृह मंत्री ने संसद में कहा कि एनआरसी में जिन लोगों के नाम शामिल नहीं हैं वे तहसील स्तर पर गठित ट्रिब्यूनल के पास जाकर अपनी शिकायत दे सकते हैं।

Related posts

બિહારમાં કન્હૈયાકુમાર, હાર્દિક અને જિગ્નેશ કોંગ્રેસ માટે પ્રચાર કરશે

editor

कश्‍मीर में पाबंदियां हटाते ही माहौल बिगाड़ना शुरू करेगा पाक: जयशंकर

aapnugujarat

बिहार मे हम अकेले लड़ेंगे : पासवान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1