Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

तेजस एक्सप्रेस को हुआ 60400 रुपए का नुकसान

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर लेट हुई है। इस कारण यात्रियों को इस बार भी मुआवजा मिलेगा। आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक इस बार हर यात्री को 100 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। तेजस सोमवार को एक घंटे से ज्यादा लेट हो गई। ट्रेन में 604 यात्री सफर कर रहे थे। इन सभी यात्रियों को यह मुआवजा मिलेगा। इस तरह आईआरसीटीसी को कुल 64,400 रुपए मुआवजा देना पड़ेगा। दरअसल, सोमवार को तेजस एक्सप्रेस सप्तकांति के पीछे आ रही थी। फिरोजाबाद के पास एक सांड़ सप्तक्रांति से टकरा गया। इससे ट्रेन का इंजन फेल हो गया और उसके पीछे तेजस सहित चल रही कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। इसकी जानकारी जब एनसीआर के अफसरों को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में दूसरा इंजन भेजकर सप्तक्रांति एक्सप्रेस के चलाने का इंतजाम किया। पर, तब तक तेजस सवा घंटे लेट हो चुकी थी। लेट होने से प्रत्येक पैसेंजर को 100-100 रुपए मुआवजा मिलेगा। इसके लिए यात्रियों को लिंक भेजा गया है जिसके जरिए वह मुआवजा ले सकते हैं। इससे पहले 19 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन पर कृषक एक्सप्रेस का कोच डिरेल होने से यह ट्रेन 3:25 घंटे लेट हो गई थी। उस दिन तेजस में 950 यात्री सफर कर रहे थे। आईआरसीटी ने तेजस के प्रत्येक यात्री को 250-250 रुपए के हिसाब से 1.62 लाख रुपए मुआवजा दिया था।

Related posts

ખાંડ આયાત ડ્યુટી વધારીને ૫૦ ટકા કરવા માટે તૈયારી

aapnugujarat

યોગી સરકાર ખેડૂતોનાં દેવાં માફીનાં નાણાં જુલાઈના અંત સુધીમાં બેંકોને પહોંચાડશે

aapnugujarat

किसान यूनियनों का यात्री रेल रोकों नहीं हटाने का फ़ैसला निराशाजनक: सीएम अमरिन्दर सिंह

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1