विस्तारा, स्पाइसजेट और इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया भी अपने नए मॉनसुन सेल ओफर्स के साथ आपको सस्ती फ्लाइट्स देने के लिए तैयार हैं । क्षेत्रीय उड़ानों के लिए एयर इंडिया के टिकट ७०६ रुपये से शुरु हैं । एयर इंडिया की सावन स्पेशल सेल के अंतर्गत आपको १७ जून से २१ जून के बीच फ्लाइट बुक करानी होगी । ये ओफर्स १ जुलाई से २० सितम्बर तक यात्रा करने वालों के लिए ही हैं । एयर इंडिया ने अपने टि्वटर हैंडल और वेबसाइट के जरिए यह जानकारी दी । मॉनसुन सेल के मामले में एयर इंडिया बाकी एयरलाइंस को टक्कर दे रहा हैं । एयर इंडिया ने सावन स्पेशल की जानकारी देते हुए बताया कि एयर इंडिया बुकिंग ऑफिस, वेबसाइट्स, ऐप और ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंट्स से टिकट बुक कराकर इस ओफर का लाभ लिया जा सकता हैं । यह ऑफर डोमेस्टिक नेटवर्क के चुनिंदा सेक्टर्स पर उपलब्ध हैं । एयर इंडिया से पहले स्पाइसजेट स्पाइसी समर सेल का एलान कर चुका हैं जिसमें टिकट ७९९ रुपये से शुरु हैं । इंडिगो कुछ चुनिंदा पर ८९९ रुपये से टिकट दे रहा हैं । गोएयर के ओफर्स भी ८९९ रुपये से शुरु हो रहे हैं । एविएशन सेक्टर में नई एंट्री विस्तारा के ऑफर्स ८४९ से शुरु हैं । ट्रैवल पोर्टल क्लियरट्रिप के मुताबिक मॉनसुन में यात्रियों के मिलने वाले ओफर्स और डिस्काउंट्स की वजह से ऑफ सीजन ट्रैवलींग बढ़ रही हैं । मॉनसुन में ट्रैवल के लिए इस साल एयरलाइन सर्व में पिछले साल के मुकाबले २७ प्रतिशत ज्यादा हैं ।