Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

राजधानी में प्रदूषण का स्तर खतरनाक

दो दिन बाद प्रदूषण से आंशिक राहत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है। हवा की दिशा पश्चिमोत्तर होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को एक बार फिर गिरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। इसका एक कारण यह भी है कि पराली जलाए जाने की घटनाओं में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

हम बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 309 था। यह बुधवार रात साढ़े नौ बजे 342 तक पहुंच गया था। सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी और पूर्वानुमान सेवा ‘सफर’ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को ‘गंभीर’होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार शाम चार बजे 321 दर्ज किया जो शनिवार के 283 से अधिक है।

Related posts

પત્ની ‘જાડી’ હોવાથી તલાક આપતાં પતિની ધરપકડ

aapnugujarat

બાલી ગયેલા તમિલનાડુના ડૉક્ટર કપલનું ડૂબી જતાં મોત

aapnugujarat

નોટબંધીને લઇ મોદીએ માફી માંગવી જોઇએ : આનંદ શર્મા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1