Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

एयर एशिया इंडिया शुरू करेगी कई उड़ानें

विमानन कंपनी एयर एशिया इंडिया अहमदाबाद-बेंगलुरु मार्ग पर दैनिक उड़ान शुरू करेगी । साथ ही एयरलाइन माह के अंत तक गुजरात की वाणिज्यिक राजधानी को दिल्ली, गोवा और हैदराबाद जैसे अन्य प्रमुख गंतव्यों से जोड़ने के लिए विभिन्न उड़ानें शुरू करेगी । । कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । एयर एशिया इंडिया २२ नवंबर को अहमदाबाद-बेंगलुरु मार्ग पर सेवा शुरू करेगी । इसके साथ अहमदाबाद एयरलाइन के नेटवर्क में २१वां गंतव्य होगा । एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी संजय कुमार ने कहा, हम जल्दी ही अहमदाबाद-दिल्ली मार्ग पर विमान सेवा शुरू करेंगे । इसमें उड़ानों की संख्या रोजाना तीन होगी । साथ ही हम अहमदाबाद-बेंगलरु मार्ग पर सेवा बढ़ाकर रोजाना दो बार करेंगे । उन्होंने कहा कि एयरलाइन अहमदाबाद मार्ग पर परिचालन का विस्तार कर रही है । इसके तहत अहमदाबाद-गोवा और अहमदाबाद-हैदराबाद मागोर्ं पर उड़ानें शुरू की जाएंगी । एयर एशिया इंडिया, टाटा संस लि. और मलेशया की एयर एशिया बेरहाद का संयुक्त उद्यम है । कुमार ने कहा, हमारी २०२० तक कुछ और गंतव्यों को जोड़ने की योजना है । एयरलाइन के पास १० अक्टूबर तक कुल २० विमानों का बेड़ा था । उसके बाद से उसने चार विमान जोड़े हैं । उन्होंने कहा, फिलहाल हमारे बेड़े में विमानों की संख्या २४ है और हम साल के अंत तक पांच और विमान शामिल करेंगे ।

Related posts

ટુર ઓપરેટરોની સમસ્યા અંગે સરકારને રજૂઆત

editor

બિડિંગ માટે વિલફુલ ડિફોલ્ટર્સનો નિયમ હળવો કરવા વિચારણા

aapnugujarat

ફોર્ડ ઈન્ડિયાના પ્લાન્ટ ટાટા મોટર્સ ખરીદી શકે છે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1