Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जीजेएम ने कार्यकर्ता के शव के साथ निकाली रैली

दार्जिलिंग आज भी तनाव से घिरा रहा, जहां हजारों प्रदर्शनकारी जीजेएम के एक कार्यकर्ता के शव को लेकर चौक बाजार में जमा हुए और उन्होंने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर नारेबाजी की । पुलिस के साथ संघर्ष में जीजीएम कार्यकर्ता मारा गया था । गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच कल हुई झड़पों के बाद पश्चिम बंगाल के इस पर्वतीय जिले में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया हैं । शहर के बीचोंबीच स्थित चौकबाजार में प्रदर्शनकारी काले झंडे और तिरंगा लेकर एकत्रित हुए । उन्होंने नारेबाजी की और दार्जिलिंग से तत्काल पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को हटाने की मांग की । दार्जिलिंग से जीजेएम के विधायक अमर राय ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा मानना है कि बातचीत के लिहाज से सकारात्मक माहौल बनाने के लिए दार्जिलिंग से पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को तत्काल हटाया जाना चाहिए । सरकार को हमें शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक आंदोलन करने देना चाहिए । जीजेएम ने दावा किया है कि पुलिस ने कल शनिवार को सिंगमारी में उनके दो समर्थकों की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने अपने कर्मियों द्वारा गोलीबारी करने के आरोपों को खारीज करते हुए कहा कि झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई हैं । दार्जिलिंग में कुछ साल के अंतराल के बाद बीते आठ जून को फिर से हिंसक प्रदर्शनों की शुरुआत हुई और तब से मौत का यह पहला मामला हैं और इसे पूर्वोत्तर और कुछ अन्य देशों के विद्रोही समूहों का समर्थन प्राप्त हैं । जीजेएम ने ममता के आरोपों को खारीज करते हुए कहा कि वह अस्मिता के लिए चल रही गोरखाओं की लड़ाई को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं ।

Related posts

લોકસભા ચૂંટણી પહેલા બહાર આવેલા સરવેમાં કર્ણાટકમાં ભાજપ માટે આંચકો, કોંગ્રેસનું ગઠબંધન આગળ

aapnugujarat

કોમ્યુનિસ્ટને ગણતંત્રમાં નહીં પણ ગનતંત્રમાં જ વિશ્વાસ છે : ત્રિપુરામાં મોદીએ આક્રમક ચૂંટણી રેલી યોજી

aapnugujarat

સજાતીય સંબંધ અંગેનો ચુકાદો સુપ્રીમમાં અનામત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1