Aapnu Gujarat
રમતગમત

पैट कमिंस को आराम

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम टी-20 मैच के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस ने टीम के साथ कैनबरा से पर्थ के लिए उड़ान नहीं भरी, इसकी बजाए वे सिडनी के लिए रवाना हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा, हमें काफी क्रिकेट खेलनी हैं।
कमिंस ने काफी क्रिकेट पहले ही खेल ली है इसलिए उनके पास थोड़ा आराम करने का मौका है। वह पर्थ की फ्लाइट लेने के बजाए यहीं रहेंगे और टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे। ऐसी भी उम्मीद है कि कमिंस शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं। यह मैच एससीजी में सोमवार को खेला जाना है। इस मैच में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी हिस्सा लेंगे।

Related posts

रैना पर भड़के सीएसके के मालिक, बोले- कभी-कभी कामयाबी सिर पर चढ़ जाती है

editor

યુએસ ઓપન ટેનિસ : આજે મહિલા વર્ગની ફાઇનલ મેચ

aapnugujarat

राहुल के चयन पर मांजरेकर को श्रीकांत का जवाब-मुंबई के आगे भी सोचो

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1