Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सरकार ने जासूसी मामले पर जवाब नहीं दीए : कांग्रस

कांग्रेस ने कई भारतीय पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की कथित जासूसी के मामले को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बेईमान सरकार ने इस मामले से जुड़े वाजिब सवालों के जवाब नहीं दिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, बेईमान भाजपा सरकार ने जासूसी मामले पर वाजिब सवालों के जवाब देने से इनकार किया।
उन्होंने सवाल किया, भारत सरकार में किसने स्पाइवेयर की खरीदारी की? प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार में से किसने इसकी खरीद की इजाजत दी? सुरजेवाला ने यह भी पूछा, अगर फेसबुक ने मई, 2019 में सरकार को सूचित किया तो सरकार खामोश क्यों रही? जिम्मेदार लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी?
फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप ने कहा है कि इजराइल के स्पाईवेयर ‘पेगासस’ के जरिये कुछ अज्ञात इकाइयों की वैश्विक स्तर पर जासूसी की गई। भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी इस जासूसी का शिकार बने हैं।

Related posts

શિખ રમખાણ : સજ્જનની સામે ૩ કેસોમાં હજુ તપાસ

aapnugujarat

राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट

aapnugujarat

ગુજરાત હાઇકોર્ટનો માસ્કનો દંડ ઘટાડવા ઇન્કાર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1