Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जम्मू कश्मीरः लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत २ आतंकी ढेर

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जुनैद मट्टू समेत २ आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया । दक्षिण कश्मीर के बिजबहेड़डा इलाके में एक गांव में सुरक्षा बलों ने सुबह करीब ८ बजे लश्कर कमांडर मट्टू और उसके साथियों को एक घर में घेर लिया । आखिरकार सेना ने जुनैद मट्टू और उसके एक साथी कोे मुठभेड़ में ढेर कर दिया । मट्टू के सिर पर ५ लाख रुपये का इनाम था । अधिकारियों ने बताया कि एक घर में ३ आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना सहित सुरक्षा बलों ने अरवानी गांव के मलिक मोहल्ले में एक घर की घेराबंदी की । उन्होने कहा कि सुरक्षा बलों ने सुबह ८ बजे घर की घेराबंदी की और दो घंटे तक इंतजार किया लेकिन १० बजे घर से पहली गोली चली । इस दौरान पत्थरबाजों की भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव कर उनके ओपरेशन में बाधा डालने की भी कोशिश की । अधिकारियों ने बताया कि ५ व्यक्तियों को पेलेट गन के छर्रे तब लगे जब उन्होंने आंतकवाद विरोधी अभियान में बांधा डालने की कोशिश की । इससे पहले पिछले महीने ही सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार अहमद बट को मार गिराया था । सबजार ने बुरहान वानी की जगह ली थी । वानी को पिछले साल सुरक्षा बलो ने एक मुठभेड़ में ढेर किया था । दक्षिण कश्मीर में लश्कर ए तैयबा का चीफ जुनैद मट्टू कुलगाम के खुद वानी गांव का रहने वाला था । वह ३ जून २०१५ को संगठन में भर्ती हुआ था । मट्टू काफी पढ़ा-लिखा था और उसे तकनीक का अच्छा ज्ञान था । मट्टू पहली बार तब खबरों में आया जब पिछले साल जून में आतंकियो के गुट ने अनंतनाग में पुलिस स्टेशन पर हमला किया था । पिछले साल जून में ही वह बीएसएफ की बस पर हुए हमले में भी शामिल था । मट्टू ने जून २०१६ में अनंतनाग के एक व्यस्त बस स्टैंड पर दिन दहाड़े २ पुलिसवालों की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

Related posts

કમલનાથે મ.પ્ર., ગેહલોતે રાજસ્થાન અને ભુપેશ બધેલે છત્તીસગઢનાં મુખ્યમંત્રી તરીકે શપથ લીધાં

aapnugujarat

आडवाणी और सीएम कैप्टन को खालिस्तान आंतकी संगठन ने जान से मारने का पोस्टर किया जारी

editor

પીએસએલવી દ્વારા વર્ષ ૧૯૯૯ બાદથી ૨૦૯ વિદેશી સેટેલાઇટ હજુ સુધીમાં લોંચ કરાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1