Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नाडेला को ६६% इन्क्रीमेंट

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सीईओ सत्या नाडेला की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी मिली है । नाडेला को वित्त वर्ष २०१९ में ४.२९ करोड़ डॉलर (३०० करोड़ रुपये) की सैलरी मिली है, जिसमें ज्यादातर हिस्सा कंपनी के शेयरों का है । बुधवार को जारी माइक्रोसॉफ्ट के ऐनुअल प्रॉक्सी स्टेटमेंट से यह जानकारी सामने आई है । सत्या नाडेला को यह तोहफा बिजनस टार्गेट को अचीव करने और कंपनी के शेयरों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के परिणामस्वरूप मिला है । नाडेला को वित्त वर्ष २०१८-१९ में मिली सैलरी वित्त वर्ष २०१७-१८ की तुलना में ६६÷ अधिक है, हालांकि यह आंकड़ा वित्त वर्ष २०१३-१४ में मिली ८.४३ करोड़ डॉलर (लगभग ५९० करोड़ रुपये) की सैलरी कम है, जब उन्होंने स्टीव बालमर से कंपनी की जिम्मेदारी ली थी । मीडिया की खबरों के मुताबिक, नाडेला का वेतन २३ लाख डॉलर है । उनकी आय में ज्यादातर हिस्सा शेयरों का रहा है । उन्हें शेयरों पर २.९६ करोड़ डॉलर की कमाई हुई, जबकि १.०७ करोड़ डॉलर गैर -शेयर प्रोत्साहन योजना से प्राप्त हुए । शेष १,११,००० डॉलर की कमाई अन्य प्राप्तियों से हुई । हैदराबाद में जन्मे नाडेला की कमाई वित्त वर्ष २०१७-१८ में २.५८ करोड़ डॉलर रही थी । नाडेला २०१४ में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे । उनके कार्यकाल में माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग में एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है ।

Related posts

Sensex down by 16.67 pts at 37,830.98, Nifty ended by 19.15 points at 11,252.15

aapnugujarat

રેપો રેટ વધી જતાં EMI વધશે

aapnugujarat

કોલ્ડ સ્ટોરેજ અપગ્રેડ કરવા ૨૧૦૦૦ કરોડ રોકાણ થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1