Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट में मां-पुत्र की ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या

राजकोट शहर के नए थोराला के विजयनगर-८ में रहते चमार परिवार की ४० वर्षीय महिला ने शाम को अपने २४ वर्षीय मानसिक अस्थिर पुत्र के साथ मोरबी रोड पर नए ओवरब्रिज नीचे ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार महिला को ब्लडप्रेशर सहित की बीमारी थी तो पुत्र मानसिक अस्वस्थ था । इसी वजह से परेशान होकर पुत्र को साथ में रखकर यह कदम उठाया गया हो ऐसी बात सामने आई है । फिर भी घटना के पीछे स्पष्ट कारण मालूम करने के लिए पुलिस जांच कर रही है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, गत रात को नौ बजे के करीब मोरबी रोड पर नए पुल के निकट बिलेश्वर-राजकोट के बीच रूट पर सिकंदराबाद राजकोट ट्रेन के आगे एक युवक और एक महिला ने छलांग लगाने से दोनों की मौत होने से शवों को ट्रेन के द्वारा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लाया गया और रेलवे पुलिस स्टेशन के एएसआई मधुसुदभाई ने बी-डीविजन पुलिस को जानकारी देने पर एएसआई केआर. चोटलीया और राइटर मयुरसिंह ने स्टेशन पर पहुंचकर कार्रवाई की । पुलिस ने जांच करने पर मृतक युवक से एक विजीटींग कार्ड और एक फोटो मिला । कार्ड के नंबर में फोन करने पर यह मृतक युवक का दोस्त होने का खुलने पर पर इसे खुद बुलाकर शव बताये जाने पर पहचान हो गई थी । मृतक युवक का नाम केतन नानजीभाई परमार होने का और इसके साथ महिला इसकी मां गीताबहन नानजीभाई परमार होने का सामने आया । दोनों नए थोराला के विजयनगर-८ में रहते मां-पुत्र होने की जानकारी मिलने पर उनके परिजनों को बुलाया गया । गीताबहन को संतान में दो पुत्र केतन और कौशिक है । जिसमें केतन मानसिक अस्वस्थ था । जबकि १८ वर्ष का कौशिक कारखाने में काम करता है । गीताबहन के पति नानजीभाई बेचरभाई परमार मजदूरी काम करते हैं । शाम को सात बजे गीताबहन अपने पुत्र केतन को लेकर घर से निकल गई थी । रात को पोने नौ बजे वह आये तब मां-पुत्र दिखाई नहीं देने से जांच शुरू की थी । तब मोरबी रोड पुल के नीचे ट्रेन के तहत दोनों कट गये यह समाचार मिलने से चमार परिवार में शोक की लहर फैल गई ।

Related posts

સરકાર ખાનગી ટ્રસ્ટ-સંસ્થાના ફાયદાઓ માટે વર્તી શકે નહીં : હાઈકોર્ટ

aapnugujarat

રાજકોટમાં સગીરાને ગોંધી રાખી બે દિન સુધી ત્રણ યુવકો દ્વારા દુષ્કર્મ

aapnugujarat

વેરાવળ મા શ્રી ગુજઁર ક્ષત્રીય કડીયા સમાજ દ્રારા ભવ્ય સરસ્વતી સન્માન સમારોહ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1