Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

हरियाणा के चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी, भाजपा पर साधा निशाना

हरियाणा के चुनावी रण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नूंह में रैली कर रहे हैं। रैली के दौरान राहुल ने रोजगार, किसानों व विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में हर रोज पीएम मोदी और हरियाणा राज्य में मनोहर लाल खट्टर झूठ बोले जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर दसवें दिन मन की बात करती है, लेकिन मैं यहां काम की बात करने आया हूं। राहुल गांधी ने कांग्रेस शाषित राज्यों के विकास कार्यों की सराहना करते हुए हरियाणा में सरकार बनाने का दावा किया। इस दौरान राहुल ने हरियाणा विकास कुछ मुद्दे गिनवाए। नूंह में आयोजित रैली में उन्होंने दक्षिण हरियाणा के विषय पर कहा कि गुडग़ांव से अलवर की रेलवे लाईन का निर्माण, नूंह इंजीनियरिंग कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा देना, कोटला लेक एक्सटेंशन और मेवात कैनाल मुख्य मुद्दा रहेगा।
भाजपा पर आक्रामक होते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये आपको बॉलीवुड की बात बताएंगे, चांद की बात बताएंगे और रफायल हवाई जहाज दिखाएंगे, मगर उसमें जो चोरी हुई उसके बारे में एक सवाल नहीं पूछेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सोचते हैं कि जनता को कुछ नहीं मालूम लेकिन हिंदुस्तान की जनता को सबकुछ मालूम है, हरियाणा चुनाव के बाद आपको भी जल्द पता लगने वाला है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब में कांग्रेस ने हजारों करोड़ों रूपये का किसान का कर्जा माफ किया। लेकिन मोदी ने अंबानी, अडानी सहित 15 लोगों का पांच लाख पचास हजार करोड़ रूपये कर्जा माफ किया। उन्होंने कहा कि रफायल मामले में पर बोलते कहा कि एयरफोर्स ने साफ बताया है कि रफायल मामले में नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ट्रैक्ट बदलवाया है। राहुल ने कहा कि आपको सच्चाई नहीं दिखानी है आपको सिर्फ झूठ दिखाना कभी रफायल हवाई जहाज की पूजा होगी, मगर मोदी स्टेज से हिंदुस्तान के युवाओं से ये नहीं कह सकते जो मैंने आपसे दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था, वो वायदा मैंने तोड़ा। वे किसान से नहीं कह सकते कि जो मुआवजा आपको मिलना चाहिए था, मैं नहीं देता हूं, मर लो जाके मरना हो मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं नरेन्द्र मोदी हूं।

Related posts

सोमवार से शुरु होगा संसद का मानसून सत्र

aapnugujarat

હોમલોન ઉપર વધુ ટેક્સ છૂટ મળે તેવી સંભાવના

aapnugujarat

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह झड़प के दौरान घायल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1