Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक को आतंकियों पर मुकदमा चलाना चाहिए : US

अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान को उसकी जमीन से आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दे रहे आतंकवादी समूहों को रोकना चाहिए और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद समेत इस संगठन के अन्य आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहिए। अमेरिका ने पाकिस्तान को काली सूची में डालने या नहीं डालने को लेकर वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) के अहम फैसले से पहले यह बयान दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की दक्षिण एवं मध्य एशियाई ब्यूरो प्रमुख एलिस वेल्स ने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा/जमात-उद-दावा के 4 आतंकवादियों की गिरफ्तारी का स्वागत भी किया। पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों में प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा/जमात उद दावा के शीर्ष 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। लश्कर ए तैयबा/जमात उद दावा के गुरुवार को गिरफ्तार किए गए शीर्ष 4 आतंकवादियों के नाम प्रोफेसर जफर इकबाल, याहिया अजीज, मोहम्मद अशरफ तथा अब्दुल सलाम हैं। वेल्स ने ट्वीट किया, जैसा कि इमरान खान ने कहा है, पाकिस्तान को अपने भविष्य के लिए आतंकवादियों को अपनी जमीन से काम करने से रोकना होगा।

Related posts

कजाकिस्तान में विमान क्रैश हुआ : 9 की मौत

aapnugujarat

બ્રિટનના પ્રધાનમંત્રી લિઝ ટ્રસે આપ્યું રાજીનામું

aapnugujarat

पाकिस्तान ने पंजाब से ‘भारतीय जासूस’ पकड़ने का किया दावा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1