Aapnu Gujarat
મનોરંજન

दूसरे एक्टर मुझसे भी ज्यादा कमाते हैः सलमान खान

अमेरिकन बिजनस पत्रिका फॉर्ब्स ने हर साल की तरह इस साल भी दुनिया भर के १०० उन सितारो की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की हैं । फोर्ब्स ने अपनी इस सूची में शाहरुख, सलमान और अक्षय कुमार को स्थान दिया हैं । फोर्ब्स की जारी लिस्ट में खुद के स्थान को सलमान ने गलत बताते हुए कहा कि यह बात गलत हैं । वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार नहीं हैं । कई और कलाकार हैं जो कमाई के मामले में उनसे बहुत आगे हैं । सलमान ने कहा कि यह बात गलत है कि मैं सबसे ज्यादा कमाने वाला अभिनेता हूं, बहुत सारे दूसरे एक्टर है जो मुझसे भी ज्यादा कमाई करते हैं और उनकी फिल्मों ने मेरी फिल्मोंं से ज्यादा बिजनस किया हैं । रही बात मेरे लुड लुक की तो मैंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया हैं । यह मेरे माता पिता की देन हैं और जो फिल्में मैं करता हूं उनकी जो इमेज है वह मुझ पर रिफ्लेक्ट कर रही हैं । मुझे लगता है मैं साधारण दिखता हूं । फोर्ब्स मैगजीन की इस लिस्ट के अनुसार शाहरुख खान सबसे ज्यादा कमाई कनरे वाले भारतीय एक्टर हैं। शाहरुख को फोर्ब्स की इस लिस्ट में ६५वां स्थान दिया गया हैं । जहां शाहरुख ने ३८ मिलियन डोलर यानी करीब २४५ करोड़ रुपये की सालाना कमाई की हैं । वहीं सलमान खान को ७१ वां स्थान दिया गया हैं । उन्होंने शाहरुख से सिर्फ १ मिलियन कम लगभग ३७ मिलियन डोलर की कमाई की हैं । फोर्ब्स लिस्ट में अक्षय कुमार को ८०वें नंबर पर रखा गया हैं । अक्षय कुमार ने पिछले साल ३५.५ मिलियन डॉलर की कमाई की हैं ।

Related posts

રશ્મિકા મંદાના સાથે જોડાયેલા મેનેજરે જ તેને ₹80 લાખનો ચૂનો ચોપડ્યો

aapnugujarat

હેટ સ્ટોરી-૪ ફિલ્મ વાસ્તવિક ઘટના પર આધારિત : ઇહાના

aapnugujarat

नोरा फतेही संग रोमांस करते नजर आएंगे विकी कौशल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1