Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में मोदी आज स्वच्छता के उद्देश्य के साथ महासम्मेलन को संबोधित करेंगे

पूज्य महात्मा गांधीजी के स्वच्छता के मंत्र को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता का जो संकल्प करके पूरे देश को खुले में शौचक्रिया से मुक्त करने के लिए प्रथम कदम उठाया गया जो संकल्प आज पूरा हुआ है । २ अक्टूबर को गांधीजी की १५०वीं जन्मजयंती के अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी पूरे देश को खुले में शौचक्रिया से मुक्त घोषित किया जाएगा । साबरमती रिवरफ्रंट, अहमदाबाद में २०,००० से ज्यादा सरपंच के आयोजित होने वाले महासम्मेलन में पीएम यह घोषणा करेंगे । पीएम का अहमदाबाद एयरपोर्ट बाहर के मैदान में कार्यकर्ताओं द्वारा अभिवादन समारोह में आयोजित किया गया है । पीएम शाम को १८.३० से १८.५० घंटे के दौरान गांधी आश्रम की मुलाकात लेंगे । इसके बाद पीएम शाम को ७ से ८.२० बजे तक साबरमती रिवरफ्रन्ट पर आयोजित स्वच्छ भारत दिवस-२०१९ कार्यक्रम में उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगे । पीएम रात को ८.३० बजे अहमदाबाद ग्राउन्ड पर आयोजित नवरात्रि महोत्सव में भागीदार होकर माता अंबाजी की आरतीा में हिस्सा लेंगे और शेरी गरबा देखेंगे । वह रात को ९.३० बजे नई दिल्ली जाने के लिए रवाना होंगे । पीएम साबरमती आश्रम में पूज्य गांधीजी की की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और हृदयकुंज सहित गांधीआश्रम के विभिन्न स्थलों की मुलाकात करेंगे । इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल सहित के मंत्रीमंडल के सदस्य और दिग्गज उपस्थित रहेंगे । पूज्य महात्मा गांधीजी के स्वच्छता के मंत्र को एक सामाजिक अभियान के तौर पर चलाकर देशभर में जागरूकता लाने का काम पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया जो आजादी के दशकों बाद भी कभी भी नहीं हुआ हो ऐसा काम आज पूरा हुआ है गुजरात को इसका गौरव दिलाने की यह कार्यक्रम द्वारा मौका दिया है यह हम सभी गुजरातियों के लिए गौरव के समान है । रिवरफ्रंट पर आयोजित यह सरपंच सम्मेलन में गुजरात के १०,००० सरपंच तथा यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के १०,००० सरपंच मिलाकर कुल २०,००० सरपंच हिस्सा लेंगे । इसके अलावा स्वच्छाग्रही, स्वयं सहायता समूह, योजना के साथ जुड़े हुए ग्रामीण स्तर के स्वच्छता के वर्कर, महिला चैंपियन मिलाकर कुल प्रतिनिधियों के ६० फीसदी से ज्यादा बहन हिस्सा ले इसके लिए प्राथमिकता दी गई है । यह कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से उपस्थित होने वाले १०,००० से ज्यादा सरपंच को अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और मेहसाणा यह चार जोन में विभाजित करके गांधीजी की स्मृति के संबंधित स्थलों की मुलाकात भी करेंगे इतना ही नहीं गुजरात की परंपरागत संस्कृति यह नवरात्रि के गरबा स्थल पर मुलाकात कराया जाएगा । इसके साथ-साथ उनके लिए कार्यक्रम में भागीदार होने के लिए ४०० से भी ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है । अन्य राज्यों से आते प्रतिनिधियों को जोन के अनुसार गांधीजी की स्मृति के साथ जुड़े स्थल जैसे कि दांडी, मेमोरियल-नवसारी, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी -नर्मदा और दांडी कुटीर, महात्मा मंदिर-गांधीनगर की तथा मोडल नाम की गुलाकात भी कराया जाएगा । यह सभी प्रतिनिधियों को गुजरात की स्मृति के तौर पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की किचन के साथ एक किट भी अर्पित किया जाएगा । २ अक्टूबर देशभर में स्वच्छता दिन के तौर पर मनाया जाएगा । स्वच्छता का संदेश देश और दुूनिया में पहुंचे इसके लिए जनजागृति के विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है । अहमदाबाद में आयोजित यह कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्रीमंडल के सदस्य देश-विदेश के दिग्गज भी भागीदार होंगे । इसके अलावा विधायकों-संसद सदस्यों, बोर्ड कॉर्पोरेशन के चेयरमैन, सशस्त्र बलों के प्रमुख, हाईकोर्ट के न्यायाधीश, पद्म अवॉर्ड विजेता, गांधीयन संस्थानों, शिक्षाविदों, महिला मंडल, सखी मंडल, युवा मंडलों और विभिन्न संस्था के विद्यार्थियों को निमंत्रित किया जाएगा ।

Related posts

વટામણ ચોકડી પાસે પોલીસ બાતમીદારની હત્યાના કેસમાં એક શખ્સને આજીવન કારાવાસ

aapnugujarat

માંગરોળ ખાતે મંત્રીશ્રી દેવાભાઈ માલમની અધ્યક્ષતામાં ભાજપની બેઠક મળી

editor

પંચમહાલ એલસીબીએ ઘરફોડ ઝડપ્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1