Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नई दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु ५ अक्टूबर से वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर पाएंगे । ट्रेन के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है । यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी । नई दिल्ली और कटरा से मंगलवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में यात्री इस ट्रेन से महज ८ घंटे में सफर पूरा कर पाएंगे । ट्रेन का उद्‌घाटन ३ अक्टूबर को होगा । गृहमंत्री अमित शाह इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह ६ बजे सफर की शुरुआत करेगी और ८ः१० पर अंबाला पहुंचेगी । ९ः१९ पर यह ट्रेन लुधियाना और दोपहर १२ः३८ पर जम्मू तवी में दो-दो मिनट रुकने के बाद २ बजे कटरा पहुंचेगी । कटरा से लौटने वाले यात्रियों को लेकर यह ट्रेन ३ बजे खुलेगी, ४ः१३ बजे जम्मू तवी, ०७ः३२ पर लुधियाना और ८ः४८ पर अंबाला कैंट पहुंचेगी तो दिल्ली में रात ११ बजे सफर समाप्त होगा । १६० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सक्षम यह ट्रेन अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है । ट्रेन में २ ड्राइवर कार, २ एग्जिक्युटिव चेयर कार और १२ चेयर कार सहित कुल १६ कोच लगाए जाएंगे । नई दिल्ली से कटरा जाते हुए इस ट्रेन का नंबर २२४३९ और कटरा से नई दिल्ली आते हुए २२४४० होगा । नई दिल्ली से कटरा के लिए एसी चेयर कार का किराया १६३० रुपये है तो एक्जिक्युटिव कार में सफर के लिए ३,०१५ रुपये देने होंगे । नई दिल्ली से जम्मू तवी के लिए एसी चेयर कार का किराया १३०० रुपये है तो लुधियाना तक सफर के लिए ९०५ रुपये देने होंगे । अंबाला तक के लिए इस क्लास का किराया ७१५ रुपये है । कटरा से नई दिल्ली का किराया एसी चेयरकार में १५७० रुपये है तो यही दूरी एग्जिक्युटिव चेयरकार में तय करने के लिए आपको २९६५ रुपये देने होंगे । जम्मू तवी से नई दिल्ली के लिए एसी चेयरकार का किराया १,४६५ रुपये है तो एग्जिक्युटिव क्लास के लिए २,७५५ रुपये देने होंगे ।

Related posts

शोपियां में कश्मीरियों के साथ घूमे अजीत डोभाल

aapnugujarat

PM इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत

editor

हैदराबाद एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए : सुप्रीम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1