Aapnu Gujarat
રમતગમત

फिक्सिंग पर सुनील गावसकर ने कहा, लालच का इलाज नहीं

मैच फिक्सिंग जैसी चीज एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में घुसपैठ कर रही है, ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर ने कहा है कि लालच का कोई इलाज नहीं है । हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) और कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में मैच फिक्सिंग की कई खबरें सामने आई थीं । वेबसाइट क्रिकबज ने गावसकर के हवाले से लिखा है, लालच ऐसी बला है जिसे शिक्षा, मार्गदर्शन, सेमीनार या भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी नहीं सुधार सकते । सर्वश्रेष्ठ समाज, सबसे ज्यादा विकसित समाज में भी अपराधी होते हैं । क्रिकेट में भी आपके पास अलग तरह के लोग होते हैं जो लालच में आ जाते हैं । इसके अलग कारण हो सकते हैं कि जिनकी वजह से लोग इसके लिए बाध्य हो जाते हैं । मैं समझता हूं कि आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते । गावसकर ने हालांकि कहा कि अब तकनीक के माध्यम से इस बात को सुनिश्चित किया जाता है कि ऐसे लोग बच नहीं पाएं । उन्होंने कहा, मैं उन स्थितियों को समझ सकता हूं जहां खिलाड़ी सोचता है कि वह इससे बच निकलेगा, लेकिन आप बच नहीं सकते क्योंकि इसे टीवी पर दिखाया जा रहा है हर एक छोटी चीज दिखाई जा रही है । आप कुछ गलत करते हैं तो पकड़े जाएंगे । भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद भी भारत के पूर्व कप्तान को लगता है कि इन टूर्नमेंट्‌स को लोगों का समर्थन हासिल है और यह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे । उन्होंने कहा, आप जिलों से आ रही प्रतिभाओं को देखिए । उदाहरण के तौर पर कर्नाटक प्रीमियर लीग कई लोग राज्य के अंदरुनी इलाकों से आए हैं जिन्हें कर्नाटक के सर्वश्रेष्ठ जौहरी भी शायद नहीं निकाल पाते । उन्होंने कहा, यही टीएनपीएल और बाकी की अन्य लीगों के साथ है । मुझे लगता है कि यह लीग काफी अच्छी हैं । यह भारतीय क्रिकेट को और ज्यादा प्रतिभाएं दे रही हैं ।

Related posts

वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया

aapnugujarat

આવતીકાલે કોલકત્તા નાઇટ અને સનરાઇઝ વચ્ચે હવે ફાઇટ ટુ ફિનિશ જંગ

aapnugujarat

रोहित शर्मा ICC के ‘गोल्डन बैट’ से सम्मानित

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1