Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

उद्योगों को कर राहत से निवेश, वृद्धि को मिलेगा बढ़ावा : प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उद्योगों के लिए कर की दर में की गई कटौती समेत केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए तमाम कदमों से निवेश एवं वृद्धि को तेज करने में मदद मिलेगी। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। कॉरपोरेट कर में सरकार द्वारा की गई कटौती की घोषणा को बड़ा ढांचागत सुधार बताते हुए पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री प्रधान ने कहा कि इस कदम से निवेश को आकर्षित करने, आर्थिक गतिविधियों को तेज करने और रोजगार निर्माण में मदद मिलेगी। प्रधान ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक नरमी का असर देश पर भी पड़ा है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव और विदेश (सऊदी अरब) में तेल संयंत्रों पर हमले का प्रभाव भी देश पर हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद हमारा देश उचित नियंत्रण में है, इसकी वजह प्रभावी राजकोषीय प्रबंधन होना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई सुधारों को आगे बढ़ाया है। ये कदम देश को पांच हजार अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में उठाए गए हैं। इसके चलते जल्द ही हर स्तर पर मजबूत और ऊंची आर्थिक वृद्धि जल्द ही महसूस की जा सकेगी। प्रधान ने कहा कि अगले पांच साल में सड़क निर्माण, रेलवे, जलमार्गो और हवाईमार्गों के क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा जिससे की देश में ढांचागत सुविधायें मजबूत होंगी। इससे अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत होगी और देश 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

Related posts

राहुल का तंज : प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त, खुद बचाइए अपनी जान

editor

पाक की चिंता करें इमरान खान : ओवैसी

aapnugujarat

મુંબઇમાં ભારે વરસાદ : ચેમ્બૂર-વિક્રોલીમાં ભૂસ્ખલન : દિવાલ પડતા ૨૩ના મોત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1