Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कॉरपोरेट जगत, विदेशी निवेशकों को अब कर रियायतों की सौगात

आर्थिक वृद्धि को नरमी से उबारने तथा निवेश एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने शुक्रवार को कारपोरेट जगत के लिए करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये की राहत वाली कई महत्वपूर्ण कर रियायतों की घोषणाएं की । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लघु-बजट के रूप में देखे जा रहे इस ताजा प्रोत्साहन पैकेज से कारपोरेट कर की प्रभावी दरें करीब १० प्रतिशत नीचे आ गयी हैं । विश्लेषकों के अनुसार इस तरह भारत इस मामले में निवेशकों के लिए अमेरिका और आसियान के बाजारों की तरह आकर्षक लग सकता है । आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिर कर पांच प्रतिशत पर आ गयी जो छह साल का निम्नतम स्तर है । अर्थव्यवस्था को कम वृद्धि की रफ्तार से उबारने के लिए पिछले कुछ सप्ताह में सरकार का यह चौथा प्रोत्साहन पैकेज है । वित्त मंत्री ने गोवा में जीएसटी परिषद की बैठक से पहले जिन राहतों की घोषणा की, इनसे सरकारी खजाने को सालाना १.४५ लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है । इन घोषणाओं को विकास में सहायक तथा भविष्य के अनुकूल माना जा रहा है । हालांकि राजकोषीय स्थिति पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा और घाटा के लक्ष्य को पाने में सरकार के चूकने की आशंका बढ़ गयी है । सीतारमण ने मौजूदा कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर की आधार दर ३० प्रतिशत से घटाकर २२ प्रतिशत करने की घोषणा की । इससे कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर ३४.९४ प्रतिशत से कम होकर २५.१७ प्रतिशत पर आ जाएगी । इसके साथ ही एक अक्टूबर २०१९ के बाद बनने वाली तथा ३१ मार्च २०२३ से पहले परिचालन शुरू कर देने वाली विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर की आधार दर २५ प्रतिशत से घटाकर १५ प्रतिशत करने की भी घोषणा की गयी । इससे इन कंपनियों के लिये प्रभावी कॉरपोरेट कर की दर २९.१२ प्रतिशत से कम होकर १७.०१ प्रतिशत पर आ जाएगी । हालांकि इस तरह की कंपनियों के लिये एक शर्त है कि ये कंपनियां विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में स्थित इकाइयों को मिलने वाली कर छूट या किसी अन्य प्रकार के कर प्रोत्साहन का लाभ नहीं उठाएंगी । सरकार के इस कदम से देश में कॉरपोरेट कर की दरें चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर आदि जैसे अन्य प्रतिस्पर्धी एशियाई बाजारों के समतुल्य हो गयी हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की घोषणाओं को ऐतिहासिक कदम करार दिया । उन्होंने ट्‌वीट किया कि इससे मेक इन इंडिया में बड़ा उछाल आने के साथ ही निवेश भी आकर्षित होगा, निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे । रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसे बड़ा कदम करार दिया और सरकार की घोषणाओं का स्वागत किया । इसके साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिये डेरिवेटिव समेत प्रतिभूतियों की बिक्री से होने वाले पूंजीगत लाभ पर धनाढ्य-अधिभार समाप्त करने का भी निर्णय लिया गया है । वित्त मंत्री ने कहा कि आयकर अधिनियम में अध्यादेश लाकर इन बदलावों को अमल में लाया जाएगा । सीतारमण ने कहा कि इन उपायों से आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी । हालांकि उन्होंने इन घोषणाओं का राजकोषीय घाटा के लक्ष्य पर असर पड़ने संबंधी सवाल को दरकिनार कर दिया । उन्होंने कहा कि सरकार वास्तविकता के प्रति सजग है और वह बाद में आंकड़ों में सामंजस्य बिठाएगी । वित्त मंत्री ने एक अन्य राहत देते हुए कहा कि जिन सूचीबद्ध कंपनियों ने पांच जुलाई से पहले शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा की है, उन्हें भी किसी प्रकार का कर नहीं देना होगा । सीतारमण ने पांच जुलाई को अपने पहले बजट में आय पर अधिक अधिभार के रूप में घोषित धनाढ्यों पर उच्च दर से लगने वाले कर को समाप्त करने की भी घोषणा की । इसके तहत अब प्रतिभूति लेन-देन कर की देनदारी वाली कंपनियों के शेयर की बिक्री से हुए पूंजीगत लाभ पर उच्च दर से अधिभार का भुगतान नहीं करना होगा । इसके साथ ही कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर का भुगतान नहीं करना होगा । सीतारमण ने कहा कि यदि कोई कंपनी कम की गयी दरों पर भुगतान करने का विकल्प नहीं चुनती है और कर छूट एवं प्रोत्साहन का लाभ उठाती है तो वह पुरानी दरों पर भुगतान करना जारी रखेंगी । उन्होंने कहा, ये कंपनियां छूट व प्रोत्साहन की अवधि समाप्त होने के बाद संशोधित दरों का विकल्प चुन सकती हैं । छूट व प्रोत्साहन का लाभ जारी रखने का विकल्प चुनने वाली कंपनियों को राहत देने के लिये न्यूनतम वैकल्पिक कर की दर १८.५ प्रतिशत से घटाकर १५ प्रतिशत कर दी गयी है । सरकार ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) का दायरा बढ़ाने की भी घोषणा की । अब कंपनियां सीएसआर के तहत सार्वजनिक इनक्यूबेटर्स और सरकार द्वारा वित्तपोषित शैक्षणिक निकायों पर भी खर्च कर सकती हैं । सरकार की इन घोषणाओं का निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर देखने को मिला । बाजार में उत्साह के कारण सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय २,२८४.५५ अंक तक की बढ़त में चला गया । निफ्टी में भी ६०० अंक से अधिक की तेजी देखने को मिली । घरेलू मुद्रा पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ा और रुपया एक समय ६६ पैसे की बढ़त में पहुंच गया । उद्योग जगत तथा उद्योग संगठनों ने सरकार के इस कदम की खूब सराहना की ।

Related posts

રામમંદિર મુદ્દે સુપ્રિમ ટૂંકમાં નિર્ણય આપે,નહીં તો અધ્યાદેશનો વિકલ્પ ખૂલ્લો : રામ માધવ

aapnugujarat

મન કી બાત : મેં અને માતાએ બંને ડોઝ લીધા છે તમે પણ લગાવી લો રસી

editor

જમ્મુ-કશ્મીર એન્કાઉન્ટરઃ આતંકી મસૂદ અઝહરનો ભત્રીજો ઠાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1