Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 470 अंक लुढ़का और निफ्टी 10696 के स्तर पर बंद

भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 470.41 अंक यानी 1.29 फीसदी गिरकर 36,093.47 पर और निफ्टी 144.30 अंक यानी 1.33 फीसदी गिरकर 10,696.35 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की संघीय मुक्त बाजार समिति के नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती के फैसले के बाद भविष्य में नीतिगत दरों में और कटौती होने की उम्मीद के चलते निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख देखा गया। आज के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.48 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.15 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 415 अंक गिरकर 26757 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आज मीडिया, फार्मा, आईटी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 4.41 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.56 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.15 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

Related posts

मानसरोवर यात्रा के मुद्दे पर भारत से बातचीत जारीः चीन

aapnugujarat

ફિસ્કલ ડેફિસિટનો આંક હવે ૪.૨૯ ટ્રિલિયન

aapnugujarat

મુફ્તી તમામ જવાબદારી અદા કરવામાં નિષ્ફળ રહ્યા : રામ માધવ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1