Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सबको पीछे छोड जियो ने अप्रैल में जोडे ४० लाख उपभोक्ता

रिलायंस जियो इन्फोकोम ने अप्रैल माह में चालीस लाख नए कस्टमर्स के जुडने की रफ्तार में कमी आई है । टेलिकोम रेग्युलेटरी अथोरिटी ओफ इंडिया ट्राई द्वारा जारी डेटा के मुताबिक मार्च में जियो का मार्केट शेयर ९.२९ टका था जो कि बढकर ९.५८ टका हो गया है । मार्च की तुलना में अप्रैल माह में जियो के साथ नए कस्टमर्स कम जुडे । मार्च में इस टेलिकोम ओपरेटर ने ५८.३ लाख नए उपभोक्ता बनाए थे । एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया के बाद जियो देश का चौथा सबसे बडा टेलिकोम ओपरेटर ने ६.८ लाख नए कस्टमर बनाए । इन तीनो कंपनियो का मार्केट शेयर क्रमशः २३.५४ टका और १६.६९ टका पर बरकरार है । टाटा टेलिसर्विसेज और टेलिनोर दोनो ओपरेटर्स को करीब १० लाख ग्राहको का नुकसान हुआ है, वहीं एयरटेल को ३ लाख ग्राहको का नुकसान हुआ है । ट्राई के आंकडो के मुताबिक वायरलेस ब्रोडबैंड सर्विसे में भी जियो ११.२५ करोड युजर्स के साथ टोप पर है । उसके बाद ५.२ करोड युजर्स के साथ एयरटेल दुसरे, ३.९ करोड युजर्स के साथ वोडोफोन तीसरे और २.४ करोड युजर्स के साथ आइडिया चौथे नंबर पर है ।

Related posts

અમેરિકા ભારતને કરન્સી દેખરેખ યાદીમાંથી દૂર કરશે

aapnugujarat

एयर इंडिया बिक्री पर मंत्री समूह की अगुआई करेंगे अमित शाह

aapnugujarat

લેન્ડિંગ રેટમાં એસબીઆઈ, પંજાબ નેશનલ બેંક, આઈસીઆઈસીઆઈ દ્વારા કરાયેલ વધારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1