Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अलीबाबा को कल अलविदा कहेंगे जैक मा

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा फाउंडर जैक मा 10 सितंबर को कंपनी बोर्ड के अध्यक्ष पद से हट रहे हैं। 10 सितंबर को ही जैक मा का जन्मदिन है और इसी दिन उन्होंने कंपनी से अलग होने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार जैक मा अपने 55वें जन्मदिन पर मंगलवार को कंपनी से विदा हो रहे हैं। जैक मा की जगह सीईओ डेलियल झांग ले सकते हैं। फॉर्ब्स की 2018 की सूची के मुताबिक जैक मा चीन के सबसे धनी व्यक्ति हैं। फॉर्ब्स ने उनकी दौलत 34.6 बिलियन डॉलर बताई थी। इससे पहले 2014 में भी जैक मा के नाम चीन के सबसे अमीर लोगों में शुमार था। हालांकि 2017 में जैक मा खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। लेकिन 2018 में उन्होंने फिर नंबर 1 पर कब्जा कर लिया। जैक मा ने 10 साल पहले अपने उत्ताधिकारी की तलाश शुरू कर दी थी। साल 2013 में उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष बनने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की कुर्सी छोड़ दी थी। अलीबाबा के चेयरमैन पद से हटने के बाद जैक मा शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे। इसके लिए जैक मा फाउंडेशन के जरिए चीन के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार को और बढ़ाने का फैसला किया है।

Related posts

દુનિયાના ટોપ-૨૦ ધનિક લોકોની યાદીમાં ગૌતમ અદાણીની એક્ઝિટ

editor

भारत को सबसे अधिक विदेशी निवेश पाने वाला देश बनने का प्रयास करना चाहिए : प्रसाद

aapnugujarat

यूरोपीय संघ द्वारा अमेजन की जांच का कैट ने किया स्वागत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1