Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

SBI ने 15 दिन में बैंक ने दूसरी बार घटाई FD की ब्याज दरें

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर ब्याज दर में पिछले 15 दिन में दूसरी बार कटौती की है। स्टेट बैंक ने एफडी जमा पर ब्याज दर में 0.20 से 0.25 फीसद की कमी की है। वहीं, बैंक ने सभी अवधि के ऋण पर एमसीएलआर में भी 0.10 फीसद की कटौती की है। बैंक ने जानकारी दी है कि संशोधित दरें 10 सितंबर, 2019 से प्रभावी होंगी। हालांकि, सात दिन से 45 दिन और 46 दिन से 179 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को क्रमशः 4.50 फीसद और 5.50 फीसद पर अपरिवर्तित रखा गया है।
एसबीआई ने 180 दिन से एक साल की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसद की कटौती की है। इस अवधि की सावधि जमा (एफडी) पर अब 5.80 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। देश के सबसे बड़े बैंक ने एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि तक की एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसद की कमी की है। अब दस सितंबर, 2019 से इस अवधि की एफडी पर 6.70 फीसद की बजाय 6.50 फीसद का ब्याज मिलेगा। बैंक ने दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि तक की सावधि जमा पर मिलने वाले ब्याज में 0.25 फीसद की कटौती की है। अब इस अवधि की एफडी पर 6.25 फीसद का ब्याज मिलेगा।
वहीं, बैंक ने लंबी अवधि के एफडी पर ब्याज की दर को अपरिवर्तित रखा है। बैंक के ग्राहकों को तीन से पांच साल तक एवं पांच साल से दस साल तक की सावधि जमा पर 6.25 फीसद का ब्याज मिलना जारी रहेगा। इसके साथ ही बैंक ने सभी अवधि के ऋण पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसद की कमी की है। यह कटौती भी दस सितंबर, 2019 से प्रभावी होगी। उल्लेखनीय है कि बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में पांचवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है। इस तरह एक साल तक के ऋण पर अब 8.25 फीसद की बजाय 8.15 फीसद का ब्याज लगेगा।

Related posts

કમૌસમી વરસાદ-વાવાઝોડુ : મોતનો આંકડો વધીને ૬૬ થયો

aapnugujarat

આસામમાં શાહનું એલાનઃ મોદીજીની સરકાર બનાવો, તમામ ઘૂસણખોરને બહાર તગેડી મૂકીશું

aapnugujarat

આજે દેશ બિલકુલ સુરક્ષિત હાથમાં : મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1