Aapnu Gujarat
રમતગમત

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा, मैं इंग्लैंड का कोच बनना चाहूंगा

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने अपने देश की क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। टीम के मौजूदा कोच ट्रेवर बेलिस इंग्लैंड में जारी प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के बाद अपने पद से हट जाएंगे और उनके बाद टीम का कोच कौन होगा, इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई है। बीबीसी ने फ्लिंटॉफ के हवाले से बताया कि कोचिंग एक सपना जरूर है। दो या तीन टीमें हैं जिनका मैं कोच बनना चाहूंगा- इंग्लैंड, लंकाशायर या लंकाशायर अकादमी। फ्लिंटॉफ ने कहा कि मैं एक दिन इंग्लैंड का कोच भी बनना चाहूंगा, लेकिन अभी उसका समय नहीं आया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 2014 में राष्ट्रीय टीम का कोच बनने के लिए आवेदन किया था। फ्लिंटॉफ ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने इंग्लैंड का कोच बनने के लिए आवेदन किया था। हम हार रहे थे, मैं ऑफिस में था और मैंने सोचा कि मैं इसके लिए अपना नाम आगे करूंगा। उन्होंने बताया कि मैंने इंटरव्यू के लिए एक ई-मेल लिखा, एक महीना बीत गया, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला। मैंने कोशिश की और फिर मुझे किसी ने फोन करके बताया कि कोच कोई और बन रहा है। फ्लिंटॉफ ने 2009 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और सात टी20 मुकाबले खेले हैं।

Related posts

પોન્ટિંગે પૃથ્વી શૉ વિશે કર્યો ઘટસ્ફોટ

editor

कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर

aapnugujarat

स्टायरिस ने बताया, आईपीएल में चहल क्यों हैं सफल

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1