Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मई में आईटी सेक्टर ने की २४ प्रतिशत ज्यादा हायरिंग

आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री में कई लोगो की छंटनी हो रही होगी, लेकिन यह अब भी सबसे ज्यादा हायरिंग करनेवाला सेक्टर है । मई में कुल टैलंट डिमांड ४ प्रतिशत बढी जबकि आईटीबीपीओ में अप्रैल के मुकाबले मई में २४ प्रतिशत की बडी वृद्धि दर्ज की गई है । रिक्रुटिंग में १४ प्रतिशत की ग्रोथ के साथ बीएफएसआई दुसरे नंबर पर रहा है । इसके बाद १३ प्रतिशत की ग्रोथ के साथ कंसल्टिंग सर्विसेज और फिर १२ प्रतिशत तेजी के साथ ओटोमोबिल्स सेक्टर का क्रम है । जोब सर्च पोर्टल टाइम्सोब्स के बिजनस हेड रामात्रेय कृष्णमूर्ति ने कहा, हांलाकि आईटीबीपीओ सेक्टर के कुछ क्षेत्रो में ओटोमेशन की वजह से नौकरियो के अवसर कम हुए है, लेकिन हमें यह नहीं भुलना चाहिए की तकनीकी क्रांति की वजह से हो रही आर्थिक वृद्धि नई नौकरियो भी पैदा कर रही है । कृष्णामूर्ति ने नैसकोम के बयान का हवाला देते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने २०१६-१७ में १,७०,००० नई नौकरियां दी । उन्होंने कहा, इसके अलावा, फिनटेक भी बीएफएसआई सेक्टर को बदल रहा है जिससे तेज वृद्धि देखी जा रही है । इलेक्ट्रोनिक्स एवं आईटी मिनिस्टर ने १,४५,००० नौकरीयो मुहैया कराने के लिए इंडिया बीपीओ प्रमोशन स्कीम लोन्च की है । मैनपावर सोल्युशंज फर्म टीमलीज की को फाउंडर और सीनियर वीपी ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा कि कंपनी ने आईटी सेक्टर से अच्छी खासी हायरिंग देखी है । ये भर्तियां सर्विस और प्रोडक्ट, दोनो कंपनियो में हुई । खासकर डेटा साइंस, उडी मोडलिंग, क्लाउड और ब्लोकचेन जैसे क्षेत्रो की कंपनियो में । चक्रबर्ती का अनुमान है कि मई में आईटी, बीपीओ और प्रोडक्ट कंपनियो में अप्रैल के मुकाबले १५ प्रतिशत ज्यादा नौकरियां दी गई । सिएल एचआर सर्विसेज के सीईओ आदित्य नारायण मिश्रा के मुताबिक, हालांकि आईटी सर्विसेज में भर्तियो की रफ्तार थोडी सुस्त हुई है, लेकिन कुल मिलाकर जोब देने के मामले में यह सेक्टर अच्छी खासी बढत हासिल कर रखा है ।

Related posts

कर्ज चुकाने के लिए रुचि सोया में 3,438 करोड़ रुपए डालेगी पतंजलि आयुर्वेद

aapnugujarat

HDFC Bank to offer banking services to small traders through MoU with CSC, Confederation of All India Traders (CAIT)

aapnugujarat

युवाओं को ऊबर की तरह इस्तेमाल कर रहीं आईटी फर्मे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1