Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

युपीएससी मंे सफलता प्राप्त करने वाले युवकों का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सरदार पटेल लोकप्रशासन संस्था स्पीपा की तालीम प्राप्त करने यूपीएससी की परीक्षा मंे सफलता प्राप्त करने वाले १४ युवा उम्मीदवारों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात ली थी । विजय रुपाणी ने फायनल परीक्षा के सफल उम्मीदवारों को प्रोत्साहन सहाय के प्रति युवक को ५१ हजार तथा प्रति युवति को ६१ हजार का चेक तथा प्रमाणपत्र दिया गया था । गुजरात सरकार ने युपीएससी सिवील सर्विसिज जैसी स्पर्धात्मक परीक्षा में उम्मीदवाराी करने वाले राज्य में युवक-युवतियों ंमें प्रोत्साहन सहाय देने नया अभिगम अपनाया हैं । प्रिलिम परीक्षा से लेकर मुख्य परीक्षा और फायनल सिलेक्शन तक सफलता प्राप्त करने वाले युवक को कुल १ लाख १ हजार तथा युवति को १ लाख २१ हजार प्रोत्साहन सहाय राज्य सरकार देते हैं । १९९२ से २०१७ तक इस संस्था के १६४ उम्मीदवारों को यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिली हैं । यूपीएससी की २०१६-१७ की परीक्षा के लिए स्पीपा में १७६ उम्मीदवारों को तालीम प्राप्त की थी । ३२ उम्मीदवारों को इन्टरव्यू के लिए क्वालीफाय हुए थे । अंतिम परीक्षा में गुजरात के १४ उम्मीदवार पसंद हुए हैं । मुख्यमंत्री ने उत्साह- उमंग से छलकते इस युवक को प्रेरणा देते हुए कहा कि लोकशाही के शासन की व्यवस्था में वहीवटीतंत्र की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं । लोक उम्मीद और गरीब लोगों के हित को ध्यान में रखकर अमलीकरण अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी थी । विजय रुपाणी ने इन युवकों की जिम्मेदारी वहन करने की क्षमता के साथ सबको साथ लेकर चलने की शिख दी थी । सही दिशा में और सत्यता के साथ जिम्मेदारी हमेशा निभाने के लिए कहा और शुभकामनाएं दी थी ।

Related posts

ગુજરાતના નકશામાંથી સાત જિલ્લા ગાયબ થતાં હોબાળો

aapnugujarat

ધો.૧૧-૧૨ કોમર્સ કોર્સમાં જીએસટીનો સમાવેશ કરાશે

aapnugujarat

ઓસ્ટ્રેલિયાએ સ્ટુડન્ટ વિઝા ફી ડબલ કરી નાખી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1