Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दो किलो चरस के मामले में मुख्य आरोपी कश्मीरी शख्स को गिरफ्तार किया गया

शहर के सरखेज इलाके में फतहवाडी के निकट शहर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने करीब २ लाख रुपये की कीमत का अंदाजित दो किलो चरस के जत्थे के साथ पकड़े गए शख्स को पूछताछ के तहत इस चरस कांड में शामिल मुख्य सूत्रधार ऐसे कश्मीरी आरोपी अब्दुलरशीद अशदउल्ला झरगर को क्राइमब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया हैं । पकड़े गए कश्मीरी शख्स अब्दुल रशीद ने क्राइमब्रांच के सामने कबूलात की थी कि उसने पहले पकड़े गए आरोपी महंमदअजीज उर्फ पाला और उसके भाई महंमद रफीक उर्फ चीना को कुल पांच किलो चरस का जत्था बेचने के लिए दिया गया था । उल्लेखनीय हैं कि शहर के क्राइमब्रांच के अधिकारियों ने मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले जीजे २७ टी १९३० नंबर की सीएनजी ओटो रिक्शा मंे चरस का जत्था लेकर सरखेज में फतेहवाडी द्वारा मकरबा १०० फूट रोड तरफ जाने के रास्ते पर हजीरा मस्जिद निकट से जा रहे आरोपी महंमद अजीज उर्फ पाला को गिरफ्तार कर लिया हैं । जिससे अंदाजित दो लाख रुपये की कीमत का चरस को दो किलो का जत्था जब्त कर लिया हैं । इस मामले में क्राइमब्रांच को आरोपी महंमदअजीज को इस चरस का जत्था किसने दिया इस मुद्दे पर पूछताछ की थी। मिली जानकारी के अनुसार क्राइमब्रांच ने न्यू मणिनगर से जामफलवाडी जाने के रास्ते पर मूल कश्मीर के अनंतनाग जिले का ब्रिजबहडा तहसील के रहने वाला आरोपी अब्दुलरशीद अशदउल्ला को गिरफ्तार कर लिया हैं । इससे पहले भी कश्मीर आरोपी अब्दुलरशीद अशदउल्ला झरगर के सामने २००० की साल में नारकोटीक्स कंट्रोल ब्यूरों ने चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था ।

Related posts

ગુજરાત સરકાર સામે હવે સરકારી વિભાગોના કર્મચારીઓ આંદોલનના માર્ગે

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્‍લામાં તા. ૧ લી થી તા.૧૪ મી ઓગષ્ટ સુધી મહિલા સશક્તિકરણ પખવાડીયાની થનારી ઉજવણી

aapnugujarat

સફાઈમાં નિષ્ફળ કોન્ટ્રાકટરોને મ્યુનિ. તંત્ર દ્વારા લહાણી કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1