Aapnu Gujarat
રમતગમત

अफरीदी ने एलओसी का दौरा किया : कुछ लोगों की समझ विकसित नहीं होती : गंभीर

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के बाद पाकिस्तान हर मोर्चे पर प्रॉपगैंडा करने में जुटा हुआ है । इसमें उसकी क्रिकेट टीम के कुछ पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं । दरअसल, शाहिद अफरीदी के एलओसी का दौरा करने के बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं सांसद गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है । बुधवार को अफरीदी पर निशाना साधने के बाद गंभीर ने आज अफरीदी की उम्र और समझ पर तंज कसा । गंभीर ने अफरीदी की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोगों की सोच-समझ उम्र के साथ नहीं बढ़ती है । गंभीर और अफरीदी के बीच तल्खी का पुराना इतिहास रहा है और दोनों के बीच मैदान पर भी तीखी तकरार हो चुकी है । पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गंभीर ने अफरीदी को सलाह दी कि उन्हें राजनीति में शामिल होना चाहिए । गौतम ने कहा, मुझे लगता है कि उनके बारे में (शाहिद अफरीदी) ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है । कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी बड़े नहीं होते । क्रिकेट खेलने के वक्त उनकी जितनी उम्र होती है वही उनकी बाद में भी रहती है ।उनका दिमाग वक्त के साथ विकसित नहीं होता । गंभीर ने यह भी कहा कि अगर अफरीदी को राजनीति का इतना शौक है और हर मुद्दे पर राजनीति करनी है तो उन्हें पॉलिटिक्स ही जॉइ
न कर लेना चाहिए । अफरीदी के एलओसी जाने के ट्‌वीट पर गंभीर ने बुधवार को भी तंज कसा था । गंभीर ने अफरीदी के ट्‌वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, दोस्तों, इस फोटो में शाहिद अफरीदी खुद शाहिद अफरीदी से पूछ रहे हैं कि उन्हें शाहिद अफरीदी को अगली बार शर्मिंदा करने के लिए क्या करना चाहिए जिससे की यह साबित हो सके कि शाहिद अफरीदी ने परिपक्व होने से इनकार कर दिया है । तंज कसते हुए उन्होंने आगे लिखा, मैं उनकी मदद के लिए ऑनलाइन बच्चों का ट्यूटोरियल ऑर्डर कर रहा हूं । ऐसा नहीं है कि ऐसी तल्खी गौतम गंभीर के साथ ही रही हो । शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा गेम चेंजर में गौतम गंभीर के व्यवहार पर सवाल उठाया था ।

Related posts

भारत-पाकिस्तान के बीच डेविस कप मुकाबला नवंबर तक स्थगित

aapnugujarat

હરીફોને મલિન્ગાની ચેતવણીઃ ‘હું ફરી હૅટ-ટ્રિક લેવાનો છું’

aapnugujarat

यह IPL नहीं, विंडीज पर अलग तरह का दबाव होगा : चहल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1