Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दंतेवाड़ा में ८ लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में ८ लाख के इनामी नक्सली मुचाकी बुदरा ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया । दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बुदरा मलनगिर इलाके में माओवादी समिति के प्लाटून नंबर २४ में डेप्युटी कमांडर के बतौर सक्रिय था । वह सुकमा जिले के जागरगुंडा इलाके का रहने वाला है ।
पुलिस अधीक्षक पल्लव ने बताया कि माओवादी विचारधारा के खोखलेपन से निराश होने का हवाला देते हुए उसने आत्मसमर्पण किया है । उन्होंने बताया कि बुदरा कई नक्सली हमलों में शामिल था । इसमें साल २०१० में नकुलनार गांव में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर पर हुआ नक्सली हमला भी शामिल है । इस हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी जबकि एक नक्सली को भी मार गिराया गया था । इसके अलावा किरंदुल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) पर हमले में भी वह शामिल था । सीआईएसफ पर साल २०१२ में नक्सली हमला हुआ था, जिसमें ६ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे जबकि एक नागरिक की मौत हो गई थी । पल्लव ने बताया कि बुदरा ने साल २००७ में सीपीआई (माओवादी) जॉइन किया था और साल २०१० में उसे डेप्युटी कमांडर बनाया गया था । अधिकारियों ने बताया कि हथियार रखने और आत्मसमर्पण करने पर बुदरा को सरकार की ओर से १० हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है । इसके अलावा सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार उसे आगे भी मदद दी जाएगी ।

Related posts

હરિયાણાના પૂર્વ મુખ્યમંત્રી હુડાના આવાસ ઉપર દરોડા

aapnugujarat

TN Govt desire on banning social media video app, TikTok

aapnugujarat

તુગલાકી લોકડાઉન લગાવો અને ઘંટી વગાડો આ છે મોદીની રણનીતિ : રાહુલ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1