Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश : पांच IAF अधिकारियों को दोषी पाया गया

मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में 27 फरवरी को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस दौरान घटनास्थल से स्थानीय लोगों को एक पिस्टल बरामद हुई थी। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। बता दें कि बुधवार का दिन था जब जिले के गरेंद कलां गांव में आईएएफ का एक एमआई-17 हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 6 आईएएफ जवान व एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के बाद पांच आईएएफ अधिकारियों को दोषी पाया गया है।
आपको बता दें कि जब हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो उस दौरान पूर्व एयर कमांडर एयर मार्शल हरि कुमार ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। अधिकारियों पर लापरवाही बरतने और सही प्रक्रियाओं का पालन न करने का आरोपी पाया गया है।

Related posts

રોટોમેકના માલિક વિક્રમના ટ્રાન્ઝિક્ટ રિમાન્ડ મંજુર

aapnugujarat

હિમાચલમાં ૨૪ ઓગસ્ટ સુધી ભારે વરસાદની આગાહી

aapnugujarat

બંગાળમાં તાડકાની સરકાર અને મુમતાઝની લોકશાહી : પજ્ઞા ઠાકુર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1