Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत-US के बीच आज होगी टू प्लस टू वार्ता से संबंधित बैठक

भारत और पाकिस्तान में बढ़े हुए तनाव के बीच अमेरिका भारत के साथ कैलिफोर्निया में 22 अगस्त को टू प्लस टू (2+2) वार्ता से संबंधित बैठक करने जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस बैठक का मकसद रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है।
मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझे उद्देश्य पर चर्चा के साथ ही अहम राजनयिक तथा सुरक्षा प्राथमिकताओं पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे और दोनों देशों के बीच मंत्री स्तर की अगली टू प्लस टू बैठक की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की कार्यकारी सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स और हिंद-प्रशांत मामलों के सहायक रक्षा मंत्री रेंडल स्कराइवर संयुक्त तौर पर करेंगे।

Related posts

Major attack on VP candidate’s office in Kabul, 20 died, 50 injured

aapnugujarat

૨૦૨૩ના ૬ મહિનાની અંદર ૪૨,૦૦૦ લોકોએ કેનેડા છોડ્યું

aapnugujarat

योशिहिदे सुगा बनेंगे जापान के नए प्रधानमंत्री

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1