Aapnu Gujarat
રમતગમત

SA के खिलाफ पांडे और अय्यर को मिली India A की कप्‍तानी

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 29 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले तीन मुकाबलों में मनीष पांडे भारत ए की कप्तानी करेंगे जबकि चौथे और पांचवें एकदिवसीय में श्रेयस अय्यर यह जिम्मा संभालेंगे। उभरते हुए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल दोनों टीमों का हिस्सा होंगे। शुभमन के अलावा विजय शंकर, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल और नितीश राणा भी दोनों टीमों का हिस्सा हैं। 
झारखंड के इशान किशन पांडे की कप्तानी में चुनी गयी पहले तीन मैचों की टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे जबकि केरल के संजू सैमसन अय्यर की कप्तानी वाले चौथे और पांचवें एकदिवसीय के विकेटकीपर होंगे। लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल पहले तीन मैचों में टीम का हिस्सा होंगे। तिरूवनंतपुरम के द स्पोर्ट्स हब मैदान में यह मुकाबले 29 और 31 अगस्त तथा दो, चार और आठ सितंबर को खेले जाएंगे।

पहले तीन एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम :-

मनीष पांडे (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, इशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, शिवम दूबे, कृणाल पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद, नितीश राणा।

चौथे और पांचवें एकदिवसीय के लिए भारत ए टीम :-

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिक्की भुई, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, विजय शंकर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शारदुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, इशान पोरे।

Related posts

ભારત – અફઘાનિસ્તાન વચ્ચે આજે વન-ડે

aapnugujarat

ટીમ ઈન્ડિયાની ૪ રને હાર : ન્યૂઝીલેન્ડે શ્રેણી જીતી

aapnugujarat

IPL 2020 to be held in UAE : Chairman Brijesh Patel

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1