Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

जिब्राल्टर से छूटकर भारतीय चालक दल के साथ ईरानी टैंकर रवाना

जिब्राल्टर की ओर से पिछले हफ्ते छोड़े जाने के बाद ईरानी तेल टैंकर चालक दल के साथ रवाना हो गया। चालक दल में अधिकतर भारतीय हैं। जिब्राल्टर के स्थानीय प्रशाासन ने बताया कि वे अमेरिकी वारंट के आधार पर पोत को रोकने का आदेश अदालत से पाने में असफल रहे। ग्रेस-1 नामक इस पोत को ब्रिटेन के अर्धस्वायत्त क्षेत्र जिब्राल्टर ने चार जुलाई को स्पेन तट से पकड़ा था। इस पोत को ईरान ने एड्रियन दरिया नाम दिया है। टैंकर ने रविवार शाम जीएमटी समयानुसार 23:00 बजे से पहले लंगर उठाया और वह पूर्व में भूमध्यसागर की ओर बढ़ रहा है। 
यूनान का कलामाता उसका पड़ाव होगा। टैंकर के चालक दल के सदस्यों में अधिकतर भारतीय हैं, लेकिन रूसी, लातवियाई और फिलीपींस के नागरिक भी इनमें शामिल हैं। टैंकर के भारतीय कप्तान और तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें पिछले हफ्ते सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।

Related posts

સાઉદી અરબે લાદયો ભારતીયો પર માથા દીઠ માસિક વેરો

aapnugujarat

हाफिज ने कहा मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ : पाकिस्तान सरकार को चुनौती दी

aapnugujarat

ट्रंप के पश्चिम एशिया शांति प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए इस्राइल पहुंचे पोम्पियो

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1