Aapnu Gujarat
રમતગમત

एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है : गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली एशेज सीरीज में खेली जा रही क्रिकेट से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। गांगुली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है। बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी तो लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
खेल के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में क्रिकेट के स्तर को देखकर सौरव गांगुली काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब बाकी टीमों को भी अपना स्तर ऊपर उठाना चाहिए। गांगुली ने ट्वीट किया, एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है.. अब बाकी देशों को अपना स्तर उठाना चाहिए। एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच गुरुवार को हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा।

Related posts

અરૂણલાલ ૨૮ વર્ષ નાની બુલબુલ સાથે લગ્ન કરશે

aapnugujarat

રવિ શાસ્ત્રીની વિદાય થઈ શકે

editor

ધોનીએ વિજય હઝારે ટ્રાફીની ક્વાર્ટર ફાઈનલ રમવાનો ઈન્કાર કર્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1